यूनिफॉर्म और बुक्स खरीदने का दबाव बनाने वाले 20 स्कूलों पर एफआईआर
जबलपुर। खास दुकानों से कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री क्रय करने के लिए पेरेंट्स को बाध्य करने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने अभी तक 54 निजी स्कूलों के विरुद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 में प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई कार्रवाई में शिकायतों की जाँच और खुली सुनवाई कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा की जाएगी। खुली सुनवाई में अभिभावकों तथा अन्य सभी संबंधित पक्षकारों को साक्ष्य एवं कथन प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावकों को भी अपना पक्ष गोपनीय तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर फीस वृद्धि के इस मामले की भी जाँच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध 2 लाख रुपए का अर्थदंड लगाने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता को निलंबित अथवा रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
कलेक्टर के नंबर पर पहुँचीं रही शिकायतें
सभी शिकायतें स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा कलेक्टर को उनके व्हाट्सएप नम्बर पर लगातार की जा रहीं हैं। कलेक्टर ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे दुकान विशेष से कॉपीकित् ााबें या यूनिफॉर्म क्रय करने शाला प्रबंधन द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक तरीके से दिए गए निर्देश, सलाह या सूचना, कार्ड अथवा स्कूल के अंदर या बाहर लगे पोस्टर, पैम्फलेंट अथवा बैनर की रिकार्डिंग या इमेज अपने मोबाइल से उनके व्हॉट्सएप नम्बर 94070 83130 पर भेजें। अभिभावकों से प्राप्त इस तरह की शिकायत या सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई करने के साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखने रहेगा
20 स्कूलों की मिलीं शिकायतें
कलेक्टर श्री सक्सेना के व्हाट्सएप नंबर 20 स्कूलों की शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई। इनमें लिटिल वर्ल्ड स्कूल, लिनार्ड हायर सेकेंडरी स्कूल बिलहरी, गुरू गोविंद सिंह खालसा स्कूल मढ़ाताल, अरिहंत पब्लिक स्कूल शाहपुरा भिटोनी, आदित्य कानवेंट स्कूल गोपालबाग, शिशु विद्या पीठ काँचघर, मिलेनियम एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल, होली क्रास हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट ग्रेबियल स्कूल रांझी, सर्वोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल, निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल जबलपुर, गोल्डन एक पब्लिक स्कूल, कंगारू किड्स इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर, जीपी रायल ईएम स्कूल अंसार नगर, अशोका हाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर, डब्ल्यूएसईसी केजी हाई स्कूल इंदिरा मार्केट, बालक मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर, स्प्रिंग डे स्कूल महाराजपुर के नाम शामिल हैं।