10 साल बाद कवायद : प्रदेश में बायसनों की कराई गई सफल शिफ्टिंग
जबलपुर। मध्यप्रदेश में 10 साल बाद बायसनों की शिफ्टिंगग की जा रही है। संजय टाइगर रिजर्व में बायसनों की नई बसाहट के लिए तैयारी के बाद पहले फेस में कान्हा से 35 बायसनों का संजय टाइगर रिजर्व में भेजा जाना है इसके लिए वन विभाग ने शिफ्टिंगग शुरू कर दी है। दो दिन से चल रहे शिफ्टिंगग ऑपरेशन में 10 बायसनों को कान्हा से सफलतापूर्वक ट्रांसलोकेट कर संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2012 में बांधवगढ़ में बायसनों की शिफ्टिंगग हुई थी।
दो पार्कों की टीमें जुटी
दो दिन से चल रहा शिफ्टिंगग ऑपरेशन में कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह, संजय टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अमित कुमार दुबे सहित संजय टाइगर रिजर्व के वेटरनरी डॉक्टर एवं एक्सपर्ट डॉ. अभय सेंगर सहित दोनों पार्कों का करीब 100 से अधिक वन कर्मियों का बल जुटा रहा।
2 नर और 8 मादा भेजी गई
पार्क प्रबंधन के मुताबिक कान्हा टाइगर रिजर्व से 2 नर बायसन व 8 मादा बायसन शिफ्ट की गई है। गुरुवार को पहले दिन चार की शिफ्टिंगग हुई थी दूसरे दिन शुक्रवार को 6 बायसनों को भेजा गया है।
15 दिन रहेंगे बाड़े में
पार्क प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया संजय टाइगर रिजर्व में कान्हा से आए बायसनों को करीब 15 दिन तक विशेष बाडे में रखा जाएगा। यह बाड़ा इन खान- पान और विचरण के मुताबिक तैयार किया गया है। यहां पर वेटरनरी के डॉक्टर इनकी सतत मॉनीटरिंग भी करेंगे।
कान्हा टाइगर रिजर्व से संजय टाइगर रिजर्व में बायसनों की सफल शिफ्टिंगग होना हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इनकी देखरेख का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नई बसाहट से संजय टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को भी बायसन देखने को मिलेगा। -जसवीर सिंह चौहान,पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ मप्र