आबकारी विभाग : ई-टेंडर प्रक्रिया में 131 शराब समूहों के ठेकों से मिले 1481 करोड़
ग्वालियर। आबकारी विभाग को नए वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने के तीसरे चरण में 113 शराब समूहों के जाने से 1481 करोड़ का राजस्व मिला है। हालांकि इसके बाद भी प्रदेश भर में टेंडर के दूसरे चरण के लिए लगभग 4717 करोड़ के 296 शराब समूह पर बकाया रह गए हैं। उल्लेखनीय है कि पहले दो चरण में 708 शराब समूहों के जाने से 6896.69 करोड़ का राजस्व मिल चुका है।
आगामी वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश भर की लगभग 1135 कम्पोजिट शराब दुकानों के समूहों से रिजर्व प्राइज लगभग 13073 करोड़ से ज्यादा राशि का राजस्व प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया के पहले दो चरणों में आबकारी विभाग को 708 शराब समूहों के जाने से 6269.72 करोड़ की राशि मिली थी और 14 से 18 मार्च तक तीसरे चरण वाली लॉटरी प्रक्रिया होने के बाद 131 शराब समूहों के लिए आवेदन आने के बाद कुल 839 शराब समूह ठेके पर जाना तय हो गया है। हालांकि दो चरणों में आबकारी विभाग शराब समूहों का 52.75 प्रतिशत हिस्सा पुन: ठेके पर जाने के लिए आवेदन मिले थे और ई- टेंडर प्रक्रिया के बाद प्रदेश भर में शराब समूहों के जाने का प्रतिशत 64.9 हो गया है।
296 शराब समूह पर 4717 करोड़ बकाया
तीन चरणों के बाद लगभग 296 कम्पोजिट शराब समूहों को ठेके पर देकर 4717.69 करोड़ का रिजर्व प्राइज प्राप्त करने का टारगेट बकाया रह गया है। जिसके लिए 20 से 22 मार्च को पूरी होने वाली टेंडर प्रक्रिया में शराब समूहों को ठेके पर जाने के लिए विभाग द्वारा प्रोसेस शुरू कर दी गई है।
आबकारी विभाग द्वारा ई- टेंडर प्रक्रिया का तीसरा चरण पूरा कर लिया है। साथ ही कुल 839 शराब समूहों के ऑफर आ चुके हैं। तीसरे चरण में सभी जिलों में जल्द ही सफलता मिलेगी। ओपी श्रीवास्तव, आयुक्त आबकारी, मध्यप्रदेश शासन