इम्तिहान की घड़ी शुरू, सुबह विफोर टाइम परीक्षा सेंटरों में पहुंचे हाई स्कूल के विद्यार्थी
जबलपुर। मार्च माह की शुरूआत के साथ ही छात्र- छात्राओं के इम्तिहान की घड़ी शुरू हो गई है। हाल ये रहा कि निर्धारित समय से 1 घंटे पहले परीक्षार्थियों को पहुंचना था लेकिन सैकड़ों विद्यार्थी सुबह 7 बजे ही परीक्षा केन्द्र पहुंच गए। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड एग्जाम के तहत 10वीं के छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं आज गुरुवार को हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 22 हजार 702 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल के तहत 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी 48 और ग्रामीण के 54 परीक्षा केन्द्र बने हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से 32 थानों से पुलिस की टीम तैनात रही। हाई स्कूल के कुल 27 हजार 160 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरे थे। पहले दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से 744 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। हालांकि पहले दिननकल का प्रकरण सामने नहीं आया है।
शूज तक उतरवा लिए-इस बार परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश करने के पहले छात्र- छात्राओं के शूज तक उतरवा लिए गए। कई छात्रों ने दबी जुबान से बताया कि इसकी उन्हें पहले जानकारी नहीं दी गई थी। हाल ये रहा कि टाइल्स वाले कक्षों में विद्यार्थियों को नंगे पैर बैठना पड़ा।
पुलिस सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र का वितरण
सुबह जिले के सभी 102 परीक्षा केन्द्रों में पुलिस की सुरक्षा में प्रश्नपत्र और गोपनीय सामग्री वितरित की गयी। परीक्षा पर निगरानी के लिए जिला स्तर, विकासखंड स्तर एवं संभागीय स्तर पर निरीक्षण दल सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर छापामार शैली में कार्रवाई के लिए भ्रमण करते रहे। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा गठित अमले 9-9 टीमें बनायी गयी हैं, जो कि सभी 102 परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखेंगे।
ये रहे संवेदनशील केन्द्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें बेलखेड़ा, पाटन, चरगवां सहित शहर के 6 प्राईवेट स्कूलों को संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की श्रेणी में रखा गया है। इन संवेदन शील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखी गयी।