मुरैना में सामूहिक नकल वाले 88 छात्रों की परीक्षा निरस्त

ओपन बोर्ड परीक्षा के छात्रों की कॉपियों में मिले थे एक जैसे आंसर

मुरैना में सामूहिक नकल वाले 88 छात्रों की परीक्षा निरस्त

ग्वालियर। मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड परीक्षा के एक सेंटर से 88 छात्र-छात्राओं की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। सेंटर पर सामूहिक नकल होना पाय गया था। जिन की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें 10वीं के 31 और 12वीं में 57 स्टूडेंट्स शामिल हैं। बोर्ड ने जून 2023 में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए मुरैना के शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुरैना को सेंटर बनाया था। परीक्षा का रिजल्ट सौ प्रतिशत आने पर बोर्ड ने सभी विषयों की कॉपियां फिर से जंचवार्इं। शिक्षकों ने कॉपियां जांचीं तो सभी कॉपियों में प्रश्नों के एक जैसे उत्तर लिखे हुए थे। इससे सेंटर में सामूहिक नकल का मामला सामने आया। इसके बाद बोर्ड ने सेंटर क्रमांक 1201 पर परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया।

जून 2023 में बोर्ड की 10वीं- 12वीं की परीक्षा के लिए मुरैना के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सेंटर बनाया गया था। परीक्षा के बाद सेंटर का रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर कॉपियों का परीक्षण कराया गया। उसमें सभी में प्रश्नों के एक जैसे जवाब लिखे पाए गए थे। जांच में पता चला कि इस सेंटर पर मामला सामूहिक नकल का था, इसलिए परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया। - प्रभात आर तिवारी, संचालक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड