भारतीय परम्परा में उद्यमिता का हमेशा से ही रहा है विशेष महत्व : डॉ. चतुर्वेदी
जबलपुर। स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना शासकीय महाकोशल कॉलेज द्वारा सोमवार को विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अलकेश चतुवेदी कुलसचिव सांची विश्वविद्यालय ने कहा की भारतीय परम्परा में उद्यमिता का हमेशा से विशेष महत्व रहा है। हम भारतीय लगातार अपने उद्योग से अपने आप को सक्षम बनाते आए है। मुख्य वक्ता विनीत रजक महाप्रबंधक उद्योग विभाग ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं रोजगार को लेकर सभी पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की नए र्स्टाटअप के लिए शासन की योजनाओं से युवा लाभ प्राप्त कर अपने कैरियर को नई दिशा दें।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरुण शुक्ल ने कहा की स्वरोजगार के द्वारा हमारे युवा रोजगार का सृजन कर देश के विकास में अपना योजदान दें। अजय तिवारी सेडमेप ने कहा की विद्यार्थियां को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें नये र्स्टाटअप के लिए तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एसी तिवारी डॉ. शिवचन्द्र वल्के, डॉ. तरून्नेद साकेत, डॉ. नीलिमा, डॉ. सुनीता सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।