मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
सिडनी। इंग्लैंड ने फीफा महिला विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में बुधवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर पहली बार फाइनल का टिकट कटा लिया। स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड का पहला गोल एला टून ने 36वें मिनट में किया। सैम कर ने 63वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के लिये बराबरी का गोल किया, लेकिन लौरेन हेम्प (71वां मिनट) और एलिसा रूसो (86वां मिनट) ने इंग्लैंड का दूसरा और तीसरा गोल जमाकर मेज़बान टीम का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। इंग्लैंड अब रविवार को होने वाले फाइनल में स्पेन का सामना करेगा, जबकि तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला स्वीडन से होगा। पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने का सपना लेकर उतरीं दोनों टीमों ने मैच की आक्रामक शुरुआत की, हालांकि कुछ देर बाद ही इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों के मज़बूत समन्वय से मैच पर दबदबा बना लिया। इंग्लैंड ने कई मौकों पर गोल करने का अंदेशा दिया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस ने विपक्षी टीम को खाता खोलने का मौका नहीं दिया।
किंग्स कप सेमीफाइनल में इराक से भिड़ेगा भारत
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 49वें किंग्स कप 2023 के सेमीफाइनल में इराक से भिड़ेगी। थाईलैंड फुटबॉल संघ ने बुधवार को आयोजित ड्रॉ समारोह में इसकी पुष्टि की। यह मुकाबला सात सितंबर को थाईलैंड के चियांग माई में 700वीं वर्षगांठ स्टेडियम में होगा। उसी दिन बाद में थाईलैंड दूसरे सेमीफाइनल में लेबनान से भिड़ेगा। किंग्स कप 2023 सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 10 सितंबर को फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। हारने वाली टीमें तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में भिड़ेंगी। ड्रा व्यवस्था के अनुसार इराक और थाईलैंड (मेजबान और 113वीं रैंक वाली टीम) को अलग-अलग ड्रॉ किया गया। भारत ने इराक से आखिरी मैच 2010 में खेला था जहां उसे 0- 2 की हार मिली थी। यह थाईलैंड में आयोजित होने वाले किंग्स कप में भारत की चौथी भागीदारी होगी।