जबलपुर में इंजन,कटनी में बोगी पटरी से उतरीं

जबलपुर में इंजन,कटनी में बोगी पटरी से उतरीं

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर व कटनी में इंजन व बोगी पटरी से उतरने की खबर से हड़कंप मच गया। शहर के मुख्य स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह 7.30 बजे के लगभग अचानक शंटिंग के दौरान एक इंजन पुल नंबर दो पर उतर गया। घटना की जानकारी लगते ही पमरे मुख्यालय व रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। वहीं कटनी में एनकेजे के सी केबिन के पास बिलासपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी की बोगी डिरेलमेंट हुई। दोनों घटनाओं से रेलवे में हड़कंप रही और आनन-फानन में जांच घोषित की गई हैं।

बताया जाता है कि सुबह एक इंजिन शंटिंग के लिए रेलवे स्टेशन से पुल नंबर दो की ओर साइडिंग लाइन पर जा रहा था, इसी दौरान अचानक इंजिन के दो चके पटरी से उतर गये। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. जहां से दुर्घटना राहत गाड़ी को मौके पर पहुंचाया गया और लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद इंजिन के पहिये को पटरी पर चढ़ाया जा सका।

पमरे मुख्यालय व मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे

बताया जाता है कि घटना की जानकारी लगते ही पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य इंजीनियर, जबलपुर मंडल के सीनियर डीईई टीआरओ, डीईएन, सेμटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

एक ही दिन में दूसरी घटना एनकेजे में

न्यू कटनी जंक्शन एनकेजे के सी केबिन के पास मंगलवार को ही पूर्वान्ह मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे मेन लाइन काफी समय तक प्रभावित रहा। हादसे का सायरन बजते ही राहत बचाव के लिए टीम मौके पर रवाना हुई। एनकेजे में घटित घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर रेल मंडल प्रबंधक समेत कई अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। इस हादसे से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। विशेषकर बिलासपुर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हैं। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची टीम डिरेल बोगी को हटाने में लगी रही।जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी ट्रेन झुकेही की तरफ से आकर बिलासपुर की तरफ जा रही थी।