घरों में जलभराव से नाराज हुए ऊर्जा मंत्री, दी हिदायत
ग्वालियर। रात में हुई बारिश के चलते झाडू वाला मोहल्ले, चंदनपुरा सहित अन्य बस्तियों में हो रहे जलभराव को देखने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अधिकारियों पर नाराज हुए, उन्होंने जिम्मेदार निगम अधिकारियों को हिदायत दी कि जल्द से जल्द स्थिति सुधारें, वर्ना कार्रवाई होगी।
रविवार को ऊर्जा मंत्री सबसे पहले वार्ड 2 झाडू वाला मोहल्ले में पहुंचे। जहां देखा कि बरसात का पानी घरों में भरा है और लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बरसात के पानी के निकासी व सीवर चेंबरों की सफाई तत्काल कराने की हिदायत दी। इसके बाद कोटेश्वर मंदिर के पास गंदगी देख सफाई के निर्देश दिए। वार्ड 16 स्थित चंदनपुरा, सब्जी मंडी व सिंधिया पार्क पहुंचने पर कॉलोनियों में जलभराव मिलने पर ऊर्जा मंत्री नाराज हुए और उन्होंने संबंधितों को सख्त लहजे में कहा कि क्षेत्र में नालों की सफाई करें, जिससे जलभराव की समस्या न हों। साथ ही जलनिकासी, साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव व पूर्व पार्षद शशि शर्मा, मोहन विटवेकर, अशोक जादौन, धर्मेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
महिला संगीत में हुए मंत्री शामिल , झींका बजाया
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने जब आरा मिल स्थित मंदिर में चल रहे महिला संगीत को देखा तो उनके कदम रुक गए और वे महिला संगीत में झींका बजाया। इस दौरान महिलाओं ने भक्ति संगीत जारी रखा।