कार्यकर्ता सम्मेलन के आमत्रंण कार्ड से ऊर्जा मंत्री का नाम गायब, फैला आक्रोश

कार्यकर्ता सम्मेलन के आमत्रंण कार्ड से ऊर्जा मंत्री का नाम गायब, फैला आक्रोश

ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम होने से पहले ही चर्चाओं में है। क्योंकि अन्य विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलनों के आमंत्रण कार्डो पर स्थानीय विधायक/मंत्रियों को तव्वजो दी गई है, लेकिन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के क्षेत्र वाले सम्मेलन के कार्ड से उनका फोटो गायब कर दिया गया। जिससे समर्थक कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मिशन 2023 की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। जिसके चलते ग्वालियर के हर समाज को भाजपा से जोड़ने के लिए लगातार सामाजिक सम्मेलन कराने की श्रृंखला जारी है। जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए संगठन से मिली गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है और इसी कड़ी में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन रमटापुरा सहयोग गार्डन में सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया है।

जानकारों की मानें तो कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बांटे गए आमंत्रण कार्ड पर क्षेत्रीय विधायक व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का फोटो नहीं छपवाया गया है, जबकि विधानसभा संयोजक अरूण कुलश्रेष्ठ का नाम कार्ड के ऊपर है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दूसरे जिले के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में किसी संयोजक का नाम नहीं लिखा जा रहा है, केवल ग्वालियर में नई परिपाटी लाई गई है और उसी के चलते विधायक तक का फोटो गायब करवा दिया गया है।

मंत्री ने अलग से जारी किया है कार्यक्रम

आमंत्रण कार्ड पर ऊर्जा मंत्री का फोटो गायब होने के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पार्टी का कार्ड नहीं बल्कि खुद का फोटो लगा मैसेज वायरल किया है, जिससे कार्यकर्ताओं को संदेश दिया जा सके।