स्वच्छता अभियान में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री, हनुमान मंदिर में लगाया पोछा
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक तीर्थ स्थल मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर किला स्थित हरसिद्धि मां व हनुमान मंदिर में स्थानीय निवासियों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर सफाई की। साथ ही उन्होंने जागरूक करने के लिए हनुमान मंदिर में पोछा लगाकर सफाई की। रविवार को रानीपुरा चार शहर के नाके पर ऊर्जा मंत्री ने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंचकर अध्ययनरत छात्रों से एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि 22 जनवरी को सभी अपने घर, गली मोहल्लों में रोशनी कर दुल्हन की तरह सजाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव मनाएं।
उन्होंने बच्चों व युवाओं से बातचीत कर भगवान राम की तरह अच्छे आचरण के पथ पर चलने की नसीहत दी। कांच मील स्थित नवीन पार्क में युवाओं के साथ बैडमिंटन खेला। इसके बाद नवीन पार्क में ओपन जिम बनाये जाने के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए खेल विभाग के अधिकारियों को ओपन जिम शीघ्र लगाने के लिए निर्देशित किया।
सभी मंदिरों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देश में उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री ने 14 से 22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसको लेकर भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया।