ऊर्जा मंत्री ने अर्थी को दिया कंधा, बंधाया ढांढस
श्योपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में शनिवार शाम यात्रियों से भरी नाव सीप नदी में डूबने से 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से 4 लोग एक ही परिवार के थे। 4 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली थी। पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने 4 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 7 शवों को नदी से निकाला। मृतक बड़ौदा, विजयपुर और करेरिया गांव के रहने वाले थे। रविवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मृतकों के गांव पहुंचकर अर्थी को कंधा दिया तथा अंत्येष्टि में शामिल हुए। तोमर ने पीड़ितों को सांत्वना दी।
इससे पूर्व मंत्री तोमर रविवार सुबह अस्पताल पहुंचे तथा सभी शवों के पीएम के दौरान पीड़ित परिवारजनों के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाव हादसे में मृतकों के परिजनों से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाया। रविवार को शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जब एक साथ पति, पत्नी व दो बेटों की अर्थी उठी और एक ही चिता पर भाई-बहन का अंतिम संस्कार हुआ तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।