ऊर्जा मंत्री-उद्यानिकी मंत्री पहुंचे बाड़े, गोरखी पार्किंग निर्माण पूरा होने की पूछी समय-सीमा
ग्वालियर। उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को महाराज बाड़े पर जारी विकास कार्यों को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने गोरखी में जारी पार्किंग निर्माण की समय सीमा पूछी, तो 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर फालका बाजार पर जारी तैयारियों को देख निर्देश दिए कि नई सड़क डालकर लाइटिंग कराई जाए। साथ ही कहा कि यहां लोगों को अयोध्या में होने जैसा अहसास कराने के लिए तैयारी की जाए। महाराज बाड़े पर पहुंचे मंत्रीद्वय जब निरीक्षण करते हुए टाउन हॉल के सामने पहुंचे, तो स्थानीय पार्षद अनिल सांखला ने बताया कि बाड़े के बीचों-बीच बनी छत्री के गार्डन में बड़े-बड़े पेड़ों के अलावा चारों ओर लगी हैज से वहां की सुंदरता छिप रही है।
इसलिए यहां छोटे-छोटे पेड़ लगाने व टाउन हॉल के पीछे वाले हिस्से में भरे कबाड़े को साफ करवाकर दुकानें बनाने से निगम की आय बढ़ सकती है। जिस पर मंत्रीद्वय ने तत्काल एक्शन लेकर कार्य करने की प्लानिंग के लिए निगमायुक्त हर्ष सिंह को कहा। इसके बाद गोरखी में बन रही 3 लेयर पार्किंग को लेकर जनप्रनिधियों द्वारा टाइम लिमिट पूछने पर स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने मौके की स्थिति दिखाते हुए बताया कि जून 2024 तक काम को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद पार्किंग के ऊपरी हिस्से में गार्डन भी डवलप होगा। मौके पर चेंबर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
राममंदिर पहुंचकर देखीं तैयारियां
मंत्री द्वय ने फालका बाजार स्थित श्रीराम मंदिर भी पहुंचे। जहां 22 जनवरी को अयोध्या की तर्ज पर सजाने के साथ हनुमान मंदिर को हनुमानगढ़ी के रूप में सुसज्जित करने, मौके पर मौजूद लोगों की मांग पर नई सड़क बनाने, यातायात व्यवस्था ठीक रखने, लाईटिंग करवाने के निर्देश दिए गए।
उरवाई गेट पर जनसुविधा बढ़ाने की हिदायत
निरीक्षण के दौरान में मंत्रीद्वय द्वारा उरवाई गेट का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ पहुंचे, जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा की ग्वालियर किला पर बहुत से पर्यटक आते हैं इसलिए उरवाई गेट पर जन सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाए, साथ ही गेट को और अधिक सुंदर बनाया जाए।
राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा में शहर हुआ राममय
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी जैसे-जैसे निकट आ रही है, वैसे-वैसे ग्वालियर शहर भी राममय हो रहा है। शहर के विभिन्न मंदिरों व देवालयों को सजाया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस अवसर पर मंदिरों एवं अन्य पूजा घरों के साथ-साथ शहरभर में स्वच्छता जैसे रचनात्मक कार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने घरों व मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ दीपोत्सव मनाएं। उन्होंने राज्य शासन के दिशा-निदेर्शों के तहत सरकारी इमारतों तथा स्कूलों एवं कॉलेजों में साज-सज्जा करने के लिए भी कहा है। शहर के मुख्य मंदिरों में 22 जनवरी को टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा।