मुआवजा लेने के बाद भी कर रखा था कब्जा, 6 करोड़ की भूमि मुक्त कराई

मुआवजा लेने के बाद भी कर रखा था कब्जा, 6 करोड़ की भूमि मुक्त कराई

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर क्षेत्र स्थित रानीपुरा, कैथ वाली बगिया के आसपास में प्रशासनिक अमले ने बेजा कब्जे को जमींदोज कर छह करोड़ रुपए मूल्य की 15 हजार वर्गफीट जमीन मुक्त कराई। हालांकि सरकार द्वारा अतिक्रमणकारी रामदास बाथम को भूअर्जन का पैसा भी मिल चुका है। इस जमीन का उपयोग एलीवेटेड रोड के लिए किया जाएगा। यहां सामान रखकर लोग एलीवेटेड रोड पर जा सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 1985-86 फिर वर्ष 2001 व 2002 में इस जमीन के भू-अर्जन का पैसा रामदास बाथम पुत्र हरगोविंद बाथम को मिल गया था, लेकिन उसने कब्जा बनाए रखा। अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप तोमर ने बताया कि उसे कई बार समझाया गया, लेकिन उसने कब्जा नहीं छोड़ा इसलिए शुक्रवार को जेसीबी मशीन चलाकर उसका पक्का-कच्चा दोनों निर्माण ध्वस्त कर दिए।