दीनदयाल नगर में नाले से हटाया अतिक्रमण

दीनदयाल नगर में नाले से हटाया अतिक्रमण

ग्वालियर। निगम मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात के लिए दीनदयाल नगर क्षेत्र से शासकीय नाले पर अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। साथ ही उनका सामान जप्त किया। मदाखलत अधिकारी ग्वालियर पूर्व शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि दीनदयाल नगर में महाराजा कॉम्पलेक्स से सिंधिया स्टेच्यू तक शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर लगाई गई गुमठी, ठेले इत्यादि लंबे समय से रखे हुए थे और नाले के बहाव सहित सफाई कार्य को बाधित कर रहे थे, जिसको लेकर बीते कई दिनों से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण व रिपोर्ट तैयार की गई थी और उनके निर्देश पर ही अतिक्रमण को हटाकर गुमठी, ठेले व स्टूल इत्यादि जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान निगम का मदाखलत अमले सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के चलते शहर की जोन 13 के वार्ड 57 में निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखी। साथ ही कॉलोनियों में डोर टू डोर वाहन आने को लेकर जानकारी लेकर उपायुक्त ने एएचओ व डब्ल्यूएचओं को सफाई व्यवस्था नियमित होने की हिदायत दी।

गिरवाई क्षेत्र में लगभग पांच बीघा सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में सोमवार को ग्वालियर शहर के गिरवाई में राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर लगभग पाँच बीघा सरकारी जमीन मुक्त कराई। तहसीलदार ग्वालियर श्रीमती शारदा पाठक ने बताया कि शासकीय सर्वे नंबर 1030/1 रकवा 0.314 पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। श्रीमती पाठक ने बताया कि यहां पांच मकानों की बाउंड्रीवॉल तोड़ी गई । इसकी बाजारू कीमत तीस लाख रुपए है। इसी तरह गिरवाई के सर्वे नंबर 930,934 , 935, 938 ,933 रकवा 5 बीघा पर स्थित शासकीय भूमि पर डाली गई रोड,दो मकान एवं बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है। दोनों जगह का बाजारू मूल्य 1 करोड़ 10 लाख है। इस मामले में थाना गिरवाई में संबंधितों के खिलाफ एफआईआर की गई है।