जेएएच में कर्मचारियों ने की हड़ताल, मरीज को चादर में टांग कर ले जाना पड़ा

जेएएच में कर्मचारियों ने की हड़ताल, मरीज को चादर में टांग कर ले जाना पड़ा

ग्वालियर। जेएएच समूह के अस्पताल में हाइट्स कंपनी के माध्यम से सेवाएं देने वाले सफाई कर्मचारी एवं वार्ड बॉय ने कंपनी के सफाई इंचार्ज के विरोध में सोमवार से मोर्चा खोल दिया। सुबह से कर्मचारियों की हड़ताल पर काम नहीं करने की वजह अस्पताल परिसर एवं वार्डों में गंदगी तो पसर ही गई, इसके साथ ही मरीज खासे परेशान रहे, दूसरी ओर मरीजों को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं हो पाई। डबरा से मरीज को लेकर आए उनके परिजन हजार बिस्तर के अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए आधा घंटे तक इंतजार करते रहे, इसके बाद मरीज के परिजन उन्हें मजबूरी में चादर में डालकर अस्पताल के अंदर ले गए, तब कहीं जाकर उनका उपचार प्रारंभ हो पाया। इस प्रकार के कई केस इस हड़ताल के दौरान नजर आए, दूसरी ओर अस्पताल के जिम्मेदारों ने इस समस्या का कोई हल निकालने का प्रयास नहीं किया। सोमवार की देर रात तक सफाई कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे थे।

दो महीने में दूसरी बार हड़ताल हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

लगातार मैनेजर का विरोध कर रहे हैं, इसी के चलते इसके विरोध में दो महीने के अंदर यह दूसरी हड़ताल है। 450 हड़ताली कर्मचारियों का आरोप है कि एजीआईएलई कम्पनी के सफाई मैनेजर मनीष शर्मा हमारे साथ अभद्रता से पेश आते हैं।सफाई कर्मचारियों की अचानक हुई इस हड़ताल को लेकर जब राजेंद्र पटेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली।