आय के स्रोत बढ़ाने के बजाय कम करने पर जोर दिया जा रहा है, ऐसा नहीं चलेगा

आय के स्रोत बढ़ाने के बजाय कम करने पर जोर दिया जा रहा है, ऐसा नहीं चलेगा

ग्वालियर। राजा मानसिंह संगीत व कला विवि के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई। विवि द्वारा एमए चित्रकला पाठ्यक्रम प्राइवेट में सिर्फ बीए चित्रकला व चित्रकला में डिप्लोमा वाले छात्रों को ही प्रवेश का नियम बनाने के मामले को ईसी मेंबर चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार ने प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि एक ओर शासन विश्वविद्यालयों को आय के स्रोत तलाशने के लिए कह रहा है और हम उल्टी ही गंगा बहाते हुए इनकम के सोर्स तलाशने के बजाए इनकम के रास्ते खत्म कर रहे हैं।

एमए चित्रकला में बीए चित्रकला व डिप्लोमा वाले छात्रों को ही एडमिशन का नियम बनाने से इस साल छात्रों ने जीवाजी विवि में एडमिशन ले लिया है, इस तरह का ऊल-जलूल किसी विवि में नियम नहीं है। ईसी मेंबर ने कहा कि कुलपति और कुलसचिव से कहा कि इसलिए इस नियम को हटाया जाए और प्रवेश को लेकर पूर्व के नियम को ही यथावत किया जाए। इस पर मामले को विद्या परिषद की बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया। ईसी मेंबर ने प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू करने के कारण एडमिशन दूसरे विवि में चले जाने पर कुलपति और कुलसचिव को घेरते हुए फटकार लगाई।

यह भी निर्णय हुए

12 शोधार्थियों को शोध पूरा करने पर शोध उपाधि प्रदान की जाएगी। वर्ष 2012 और 2015 में हुई शिक्षकों की नियुक्तियों के मामले में गठित समितियों की रिपोर्ट बैठक में रखी गई। रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा। ईसी की बैठक हर तीन महीने में बुलाई जाएगी।

बजट देखा ही नहीं तो कैसे पास कर दें

कुलपति और कुलसचिव बैठक में विवि का सत्र 2023-24 का बजट पास कराने के लिए रखा। जिस पर ईसी मेंबर सीपी सिकरवार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने बजट का अध्ययन नहीं किया है, इसलिए इस मीटिंग में बजट पास नहीं हो सकता। इसका समर्थन दूसरे ईसी मेंबरों ने किया। इस बजट 31 मार्च को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में विवि की आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट भी रखी जाएगी। इसे लेकर बैठक में हंगामा हो सकता है।

किसी भी विवि में एमए चित्रकला कोर्स प्राइवेट करने के लिए बीए चित्रकला व डिप्लोमा वाले ही छात्रों को प्रवेश का नियम नहीं है, लेकिन संगीत विवि में ऊल- जलूल नियम बना दिया है। इसके कारण इस साल एमए चित्रकला में प्राइवेट एडमिशन कम हुए हैं। विवि द्वारा उल्टे सीधे नियम बनाए जाने से कॉलेज संचालक परेशान हैं। शासन आय के स्रोत तलाशने के लिए कह रहा है और कुलपति, कुलसचिव आय के स्रोत खत्म करने पर तुले हुए हैं। ईसी की बैठक में इस मामले को उठाया गया और प्रवेश को लेकर पूर्व नियम लागू करने को कहा है। -चंद्रप्रताप सिकरवार, ईसी मेंबर संगीत विवि

एमए चित्रकला में प्राइवेट प्रवेश को लेकर योग्यता मामले को विद्या परिषद की बैठक में रखा जाएगा। -दिनेश पाठक,कुलसचिव संगीत विवि