वायुसेना के हेलिकॉप्टर की बैरसिया के खेत में आपात लैंडिंग

वायुसेना के हेलिकॉप्टर की बैरसिया के खेत में आपात लैंडिंग

भोपाल। नियमित प्रशिक्षण मिशन पर जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर रविवार सुबह बैरसिया के एक गांव में एक तालाब के पास एहतियात के तौर पर सुरक्षित उतारा गया। भारतीय वायुसेना ने यह जानकारी दी। इससे पहले बैरसिया पुलिस ने कहा था कि वायुसेना की तृतीय एचयू यूनिट के हेलिकॉप्टर को किसी तकनीकी खराबी के कारण भोपाल से करीब 50 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में खेत में सुबह करीब पौने नौ बजे उतारा गया। मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि इस हेलिकॉप्टर में छह लोग थे, जिनमें पायलट और चालक दल के पांच सदस्य शामिल हैं। सभी सुरक्षित हैं। तकनीकी गड़बडी को भोपाल- नागपुर के तकनीशियनों ने ठीक कर दिया था, फिर हेलिकॉप्टर शाम 5 बजे रवाना हो गया।

एक एएलएच एमके थ्री हेलिकॉप्टर जो रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर भोपाल से चकेरी जा रहा था, ने सुरक्षा कारणों से भोपाल हवाई अड्डे से 50 किमी दूर सुरक्षित लैंडिंग की। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हेलिकॉप्टर को तकनीकी मदद पहुंचाई जा रही है। - सेंट्रल एयर कमांड सीपीआरओ @CAC_CPRO