अगर सही व्यक्ति मिलेगा तो ट्विटर को बेच देंगे एलन मस्क
नई दिल्ली। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को एक साक्षात्कार में बताया कि ट्विटर चलाना उनके लिए ‘काफी दर्दनाक’ और ‘रोलरकोस्टर’ रहा है। एक साक्षात्कार में दुनिया के शीर्ष अरबपति ने उल्लेख किया कि अगर सही व्यक्ति मिलेगा तो वह कंपनी को बेच देंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ट्विटर खरीदने का कोई पछतावा है, मस्क ने जवाब दिया कि ‘दर्द का स्तर बहुत अधिक है, यह किसी प्रकार की पार्टी नहीं है।’ मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।
वर्तमान में 1500 कर्मचारी
मस्क ने साक्षात्कार में कहा कि ट्विटर को जब अधिग्रहित किया गया, उस समय 8,000 से अधिक कर्मचारी थे। वर्तमान में ट्विटर में केवल 1,500 कर्मचारी कार्यरत हैं। यानी कुल कर्मचारियों की 80 फीसदी कटौती की गई है।