एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह दिखने लगा डॉगी
वाशिंग्टन। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार सुबह ट्विटर में बड़ा बदलाव कर लोगों को चौंका दिया। इस बार मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड लोगो को हटा दिया है और इसकी जगह डॉग की तस्वीर लगाई है। हालांकि ये बदलाव ट्विटर के वेब पेज पर है और फिलहाल यूजर्स को ट्विटर मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है।
इमेज का नाम शिबु इनु
डॉग इमेज शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरंसी का प्रतीक और लोगो है। ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरंसी के सामने उतारी गई है।
यूजर्स फैसले से हैरान, ट्रेंड करने लगा डॉग
ट्विटर का लोगो बदलते ही यूजर्स हैरान रह गए और एक-दूसरे से इस बदलाव को लेकर सवाल करने लगे। एक यूजर ने पूछा कि क्या सभी को लोगो पर डॉग दिखाई दे रहा है। देखते ही देखते ट्विटर पर #ऊडॠए ट्वीट करने लगा। यूजर्स को लगा कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है। कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये साफ हो गया कि ट्विटर ने लोगो बदल दिया है।