बिजली 6 पैसे प्रति यूनिट महंगी, अब 38 रुपए महीना ज्यादा चुकाने होंगे
भोपाल। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली टैरिफ मंगलवार को जारी कर दिया है। इसमें औसत वृद्धि 1.65% की गई है। हर स्लैब के उपभोक्ताओं के लिए बिजली 6 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई है। यानी उपभोक्ताओं को 6 से लेकर 38 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। इसके अलावा नियत प्रभार भी बढ़ा दिया गया है। नए टैरिफ में 9 से 12% तक इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी अलग से देना होगा। उच्च दाब उपभोक्ताओं का टैरिफ भी बढ़ाया है। चुनावी साल में इसे मामूली वृद्धि माना जा रहा है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होगी। इससे पहले मप्र पॉवर मैनेजमेंट सहित अन्य बिजली कंपनियों ने 1,537 करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए बिजली के भाव 3.20% बढ़ाने की आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग ने जनसुनवाई में दावे आपत्तियों के बाद 795 करोड़ का घाटा मान्य करते हुए बिजली दरों में मामूली वृद्धि की अनुमति दी है।