बिजली की खपत घटकर रह गई 35 लाख यूनिट

बिजली की खपत घटकर रह गई 35 लाख यूनिट

ग्वालियर। सर्दी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है, ज्यों-ज्यों सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली कंपनी को राहत मिलती जा रही है। अधिकतर घरों में कूलरों के बाद अब पंखे भी बंद हो गए हैं, जिसकी वजह से बिजली की खपत खासी घट गई है, वर्तमान में यह 35 लाख यूनिट पर आ गई है, जिससे बिजली कंपनी को खासी राहत मिली है। क्योंकि खपत कम होने के साथ ही फॉल्ट में भी खासी कमी आई है। एक महीने पहली की बात की जाए तो यह खपत 50 लाख यूनिट के पार चल रही थी। इसी की वजह से अधिकारियों ने अब अपनी टीम को वसूली पर लगा दिया है कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जो लोग बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं वह शीघ्र बकाया जमा कर दें, वरना कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। दस हजार से अधिक बकाया वालों के हर रोज कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

बिजली कटौती ने किया परेशान

जहां एक ओर बिजली की खपत गिर गई, वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी के संधारण ने शहरवासियों को खासा परेशान करके रखा हुआ है। इलाकों में बार-बार संधारण के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है, वह भी तीन से चार घंटे तक की। कंपनी द्वारा लगभग हर रोज बिजली कटौती की रही है। रविवार को भी दो दर्जन से अधिक फीडरों में एक-दो नहीं बल्कि पांच घंटे तक बिजली गुल रही।

आज से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का कहना है 28 नवंबर को बारिश का अनुमान है, उसके बाद शहरवासियों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ेगा। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को बूंदाबांदी होने का अनुमान था लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को न्यूनतम पारा 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह के समय आर्द्रता 91 प्रतिशत दर्ज होने से ठंड ज्यादा महसूस हुई । मौसम विज्ञानी प्रसून पुरवार का कहना है कि नवंबर माह के शेष दिन हल्की सर्दी में निकलेंगे जबकि दिसंबर माह में ठंड तेज के आसार हैं।

सर्दी बढ़ने से बिजली की खपत गिर गई है, लगभग यह 35 लाख यूनिट पर आ गई, आगे यह और गिर सकती है। बकायादारों के खिलाफ भोपाल से मिले निर्देश के चलते अभियान शुरू कर दिया है। नितिन मांगलिक,जीएम बिजली कंपनी सिटी सर्किल