मेट्रो रूट के पांच स्टेशनों पर बिजली कनेक्शन का काम शुरू

मेट्रो रूट के पांच स्टेशनों पर बिजली कनेक्शन का काम शुरू

इंदौर। मेट्रो ट्रेन के ट्रॉयल रन को लेकर अधिकारियों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। 12 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रॉयल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके पहले सेफ्टी रन के लिए सुपर कॉरिडोर पर मुख्य स्टेशन से अगले पांच स्टेशनों तक बिजली कनेक्शन का काम शुरू कर दिया गया है। 4 सितम्बर तक कनेक्शन का काम पूरा होते ही शासन से सेफ्टी रन की अनुमति ली जाएगी, ताकि सुरक्षा के सारे मानकों को परखा जा सके। मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन के तकनीकी डायरेक्टर शोभित टंडन के मुताबिक स्टेशनों पर बिजली की आपूर्ति के लिए ओवरहेड पोल लगाए जाते हैं। यहां 450 वॉट का करंट कनेक्ट किया जा रहा है। मेट्रो ट्रेन को आधुनिक बनाते हुए उसमें पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी।

आधुनिक सिस्टम से किया लैस

इंदौर में थर्ड लेवल पॉवर के आधुनिक सिस्टम लगाए गए हैं। इसके अंतर्गत रेल की पटरी के समानांतर एक सिंगल पटरी होती है, जो करंट सप्लाय का काम करती है। सिस्टम लगाने के कारण रेल नई तकनीक से लैस हो जाती है। प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच स्टेशन, जो एक-एक किलोमीटर की दूरी पर हैं, वहां तक करंट कनेक्ट किया जा रहा है।

अगले सप्ताह फिर होगा निरीक्षण

ट्रॉयल रन से पहले कॉर्पोरेशन के साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों का दल निरीक्षण करेगा। यह दल इंफोसिस के समीप बने मुख्य स्टेशन से ट्रॉयल रन वाले अंतिम स्टेशन तक बारीकी से जांच करेगा। इस दौरान सेफ्टी रन की रिपोर्ट भी कंपनी से ली जाएगी।

इन्हें मिलेगा अधिक फायदा

मेट्रो ट्रेन शुरू होने से सुपर कॉरिडोर पर इंडस्ट्री, औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों, पालाखेड़ी में रहने वाले पीएम आवास योजना के लोगों, गांधीनगर, दिलीप नगर, टिगरिया बादशाह, एरोड्रम क्षेत्र के लोगों को लवकुश चौराहा तक आने-जाने में सुगमता रहेगी। हालांकि, इन क्षेत्रों के बाहर के लोग भी मेट्रो का सुखद सफर कर सकेंगे।