विद्युत चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी प्रभावी कदम उठाए : रघुराज

विद्युत चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी प्रभावी कदम उठाए : रघुराज

इंदौर। विद्युत चोरी, अनियमितता सामाजिक बुराई है, इसे रोकने के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रभावी कदम उठाए। व्यापक जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। बिजली चोरी रुकने से न केवल कंपनी का नुकसान घटेगा, बल्कि आमजन की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। प्रदेश के ऊर्जा सचिव एवं मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन रघुराज एमआर ने बुधवार को यह बात कही। कंपनी के निदेशक मंडल की मिटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाना और लॉस घटाना सर्वोच्च प्राथमिकता में है, इसे कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी गंभीरता से लें।

रघुराज एमआर ने पश्चिम क्षेत्र कंपनी की वर्तमान प्रचार- प्रसार गतिविधियों पर संतुष्टि जताते हुए सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इंजीनियरों का काम आपूर्ति के साथ लक्ष्य आधारित राजस्व संग्रहण करना है, इस दिशा में हुए कार्य का सीआर) में भी उल्लेख किया जाए। उन्होंने कंपनी को वित्तीय वर्ष के अंतिम तीन माह में तीन हजार करोड़ का राजस्व संग्रहण करने के लिए दैनिक लक्ष्य आधारित कार्ययोजना के लिए कहा। इस दौरान प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बैठक को संबोधित किया।