बिजली कंपनी के अधिकारियों को इस महीने मिला 125 करोड़ का टारगेट

बिजली कंपनी के अधिकारियों को इस महीने मिला 125 करोड़ का टारगेट

ग्वालियर। शहर में सर्द मौसम में बिजली कंपनी के अधिकारियों के बीच मौसम गर्म बना हुआ है, अधिकारियों को इन दिनों टारगेट पूरा करने की टेंशन सता रही है। बिजली कंपनी को साल के पहले महीने में हेड ऑफिस यानि की भोपाल से इतना भारी भरकम टारगेट मिला है कि अधिकारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे पूरा किया जाए। दरअसल भोपाल से सिटी सर्किल के 2.80 लाख उपभोक्ताओं से इस बार कंपनी को 125 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है।

ऐसे में सर्दी के मौसम में बिजली की खपत भी कम चल रही है, जिसकी वजह से ऐसे में यह टारगेट कैसे हासिल होगा, क्योंकि पिछले महीने भी बिजली कंपनी टारगेट से काफी पिछड़ी थी, दिसंबर 2023 में बिजली कंपनी को भोपाल से 120 करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य दिया गया, तमाम प्रयास किए जाने के बाद भी सिटी सर्किल से केवल 60 करोड़ रुपए का ही लक्ष्य हासिल हो पाया था, अब देखना यह है कि 125 करोड़ में कितना टारगेट हासिल होगा। जनवरी माह के 14 दिन बीत चुके हैं और 20 फीसदी टारगेट भी हासिल नहीं हो पाया है। हालांकि कंपनी की टीमें हर रोज बकाया वसूली करने निकल रही हैं।

500 करोड़ पहले का है बकाया

बिजली कंपनी में लगातार बकाया का बोझ बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में बिजली कंपनी का ग्राहकों पर 500 करोड़ रुपया बकाया है और हर महीने यह बढ़ता ही जा रहा है। कंपनी का 400 करोड़ से अधिक का बकाया पहले का है। आला अधिकारी हर मींिटंग में राजस्व में बढ़ोतरी का निर्देश देते हैं, लेकिन बिजली कंपनी की टीमें इसे पूरा नहीं कर पा रही हैं।

भोपाल से इस महीने 125 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया है, इसी की वजह से हमारा फोकस बकाया वसूली व बिजली चोरों पर हैं। पिछले महीने 60 करोड़ का राजस्व हासिल किया था, हमारा प्रयास है कि इस महीने जितना टारगेट दिया गया था वह हासिल किया जाए। नितिन मांगलिक,जीएम बिजली कंपनी सिटी सर्किल