बिजली कंपनी को इस माह का मिला 75 करोड़ का टारगेट

बिजली कंपनी को इस माह का मिला 75 करोड़ का टारगेट

ग्वालियर। टारगेट को लेकर बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों के पसीने छूटे हुए हैं कि पिछला बकाया कैसे वसूल किया जाए। ऐसे में भोपाल से मिले 75 करोड़ रुपए के टारगेट ने लोकल अधिकारियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है, क्योंकि पिछला बकाया भी 450 करोड़ के पार है और कंपनी द्वारा काफी प्रयास के बाद यह बकाया कंपनी वसूल नहीं पा रही है, ऐसे में इतना बढ़ा राजस्व 2.72 लाख रुपए उपभोक्ताओं से लिया जाए। इसको लेकर कंपनी में मंथन प्रारंभ हो गया है, क्योंकि जो उपभोक्ता हैं उनमें से 55 हजार उपभोक्ताओं पर कंपनी का बकाया है जो बकायादार हैं उनसे कंपनी लंबे समय से गुहार लगा रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग बिजली बिल का बकाया जमा नहीं कर रहे हैं।

गत वर्ष की बात की जाए तो कंपनी ने मार्च के महीने में करीब 70 करोड़ रुपए का टारगेट दिया था और इस साल यह टारगेट बढ़कर 75 करोड़ रुपए हो गया है, गत वर्ष तो बिजली कंपनी को बढ़े बकायादार के तौर पर नगर निगम ने एक मुश्त 20 करोड़ रुपए जमा कर पिछला सारा बकाया क्लीयर कर दिया था। इस साल सरकारी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो एजुकेशन विभाग को छोड़कर किसी भी अन्य सरकारी डिपार्टमेंट पर बिजली कंपनी का कोई बढ़ा बिल बकाया नहीं है, इस विभाग से 90 लाख रुपए के करीब बिजली विभाग को बकाया लेना है।

हमारा 55 हजार उपभोक्ताओं पर 470 करोड़ रुपए का पहले से बकाया चल रहा है और मार्च के महीने में हमें 75 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का टारगेट दिया है। वसूली की कार्रवाई अब तेज होगी और चेकिंग के लिए विशेष टीमें भी गठित करने जा रहे हैं। नितिन मांगलिक, जीएम सिटी सर्किल बिजली कंपनी