खपत के मामले में बिजली कंपनी को मिली राहत

खपत के मामले में बिजली कंपनी को मिली राहत

ग्वालियर। पिछले दो दिन से जहां सर्दी से मामूली राहत है वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी को भी खपत के मामले में राहत नजर आ रही है। कड़ाके की सर्दी के दौरान जो बिजली की खपत बढ़कर 50 लाख यूनिट के पार पहुंच गई थी, वह एक बार फिर से घटकर 42 लाख यूनिट पर आ गई है। इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि पहले की तुलना में इलेक्ट्रिक उपकरण का प्रयोग कुछ कम हो गया है। आने वाले दिनों में जैसे ही गर्मी बढ़ेगी तो बिजली की खपत घटने की जगह और बढ़ेगी क्योंकि अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी जल्द दस्तक दे सकती है।

गत वर्ष गर्मी के सीजन में बिजली की खपत एक दिन में 75 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी। हालांकि बिजली कंपनी को इन दिनों खपत के मामले में राहत है, लेकिन बकायादारों से बकाया वसूली इनके लिए बड़ी टेंशन बनी हुई है। इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा लगातार बकायादारों के यहां पर कनेक्शन काटने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। बिजली कंपनी की टीमें हर रोज 80 से 90 बकायादारों के कनेक्शन काट रही है।

घोषित कटौती की मार जारी

शहर के उपभोक्ताओं को घोषित बिजली कटौती से निजात नहीं मिल रही है। यह कटौती सुबह से प्रारंभ होकर दोपहर तक चलती है, जिसकी वजह से दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मंगलवार को शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। कंपनी से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक राजा मंडी, पुरानी पुलिस चौकी, सोडा का कुआ, रंगियाना मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, रानीपुरा, गोसपुरा नंबर एक आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लूटपुरा, रामनगर, रानीपुरा, इंद्रा नगर, चार शहर का नाका एवं सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक गोसपुरा नंबर एक एवं दो, डॉ. साहनी के पीछे हरिजन बस्ती, पोस्ती खाना, गोलपाड़ा, मैदाई मोहल्ला, अनाजगंज, गुदड़ी मोहल्ला, पच्छी पाड़ा, चूड़ी मार्केट, लोहामंडी, कोटावाला मोहल्ला, खिड़की मोहल्ला, लाइन नंबर 8 से 14 तक, हजीरा कुटियाना मोहल्ला आदि इलाकों में एचटी मेंटेनेंस के कार्य के चलते बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।