मटन पार्टी से नहीं जीते जाते चुनाव: गडकरी

मटन पार्टी से नहीं जीते जाते चुनाव: गडकरी

नागपुर। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चुनाव में होर्डिंग लगाने, लोगों को मटन खिलाने से चुनाव नहीं जीता जाता है। लोगों का विश्वास और प्यार बनाएं। लोग आकर कहते हैं एमपी, एमएलए, एमएलसी हमें बना दीजिए। यह नहीं हुआ तो मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीएड, डीएड कॉलेज दे दीजिए। यह भी नहीं हुआ तो प्राइमरी स्कूल दे दीजिए। इससे मास्टर की आधी पगार हमें मिल जाएगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित शिक्षक परिषद के विद्यार्थी सत्कार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

प्रलोभन के बजाय जनता के दिल में जगाएं विश्वास

गडकरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं। लेकिन इससे चुनाव नहीं जीता जाता। चुनाव के दौरान कोई प्रलोभन दिखाने के बजाय लोगों के दिलों में विश्वास और प्यार पैदा करें। इससे पहले रविवार को नागपुर में गडकरी ने युवाओं को रोजगार पत्र बांटने के दौरान सलाह दी कि पॉजिटिविटी, ट्रांसपेरेंसी, करप्शन फ्री सिस्टम, टाइमबाउंड डिसीजन मेकिंग सिस्टम होना चाहिए।