महाराज बाड़ा पर चुनावी सभा की अनुमति नहीं, प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा चुनावी खर्च
ग्वालियर। जिले में विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं के लिये स्थान तय कर दिए गए हैं। ग्वालियर नगर सीमा में महाराज बाड़ा छोड़कर सभाओं के लिए 18 स्थल निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह घाटीगांव, डबरा, भितरवार, पिछोर, आंतरी व चीनौर इत्यादि कस्बों में भी चुनावी सभाओं के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। इन सभा स्थलों पर राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी, प्राधिकृत अधिकारियों से अनुमति लेकर सभाएं कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मकसद से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत आदेश जारी कर सभा स्थल निर्धारित किए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि सभा की अनुमति पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर मिलेगी। अर्थात यदि एक स्थल के लिए एक ही तिथि और एक ही समय के लिये किसी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी द्वारा अनुमति मांगी जाती है तो प्रथम आवेदन कर्ता को सभा की अनुमति दी जाएगी। जिला दण्डाधिकारी ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय निरस्त की जा सकेगी। साथ ही सभा के आयोजकों को अनिवार्यत: इस बात का पालन करना होगा कि वह सभा में विघ्न डालने वाले या अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों से स्वयं न निपटें, अपितु ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सहायता प्राप्त करें। सभाओं और नुक्कड़ सभाओं पर होने वाला व्यय राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय में सम्मिलित किया जाएगा। आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा- 188 के तहत दण्डनीय होगा।
इन स्थानों पर हो सकेंगी सभाएं
जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा ग्वालियर शहर में स्थित फूलबाग मैदान क्रमांक-एक, हेमू कालानी चौक चावड़ी बाजार से सराफा गेट तक, रामलीला मैदान मुरार, बारादरी चौराहा मुरार, सिंहपुर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर, सदर बाजार मुरार चौराहा विजयराजे सिंधिया कन्या महाविद्याय ग्वालियर की ओर जाने वाले मार्ग पर, एसएएफ मैदान, आईआईआईटी एम. मुरैना लिंक रोड के सामने का मैदान, जीवायएमसी मैदान सनातन धर्म मंदिर रोड, इन्टक मैदान हजीरा व मेला मैदान शामिल है। इनके अलावा दहशरा मैदान ठाठीपुर, कोटेश्वर मंदिर के पास का मैदान, लाला का बाजार में महारूद्र मण्डल के सामने, सेवानगर पार्क, डीआरपी लाइन, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास, सौ फुटा रोड़ उरवाई गेट व चंदनपुरा पार्क को चुनावी सभा के लिए चिन्हित किया गया है।