इंदौर की 9 विस सीटों पर गुजरात के 9 विधायकों की चुनावी कसरत आज से

इंदौर की 9 विस सीटों पर गुजरात के 9 विधायकों की चुनावी कसरत आज से

इंदौर। भाजपा के केंद्रीय संगठन द्वारा विधानसभा 2023 के चुनावी रण के सूत्र अपने हाथों में लेने के साथ अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुजरात भाजपा के 9 विधायक रविवार से इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने के साथ हालिया स्थिति को लेकर अध्ययन करने आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के कब्जे वाली इंदौर एक की जिम्मेदारी शैलेशभाई मेहता, दो की केयूर रोकड़िया, तीन की दिनेश कुशवाहा, चार की कौशिक भाई जैन और पांच की हार्दिक पटेल को दी गई है। इसी तरह इंदौर ग्रामीण की कांग्रेस के कब्जे वाली राऊ विधानसभा सीट की जिम्मेदारी केतनभाई इनामदार, महू की पंकजभाई देसाई, देपालपुर की रमनभाई सोलंकी और सांवेर की बाबूसिंह जाधव को जिम्मेदारी दी गई है।

शनिवार को उक्त विधायकों को पहले प्रशिक्षित किया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुजरात के उक्त विधायकों को विधानसभावार तीन कार्यकर्ताओं की एक लोकल टीम सपोर्ट करेगी। यहां प्रत्येक विधानसभा में सात दिन रहकर उक्त विधायक मौजूदा भाजपा-कांग्रेस के विधायकों का मतदाताओं के बीच जनाधार, नाराजगी, कमजोर और मजबूत पहलुओं पर फीडबैक रिपोर्ट तो तैयार करेंगे ही, साथ ही स्थानीय अन्यत्र दावेदारों की क्षेत्र में स्थिति को भी टटोलेंगे। इसके साथ ही टिकट चयन के बाद संभावित भितरघात, बागी होने जैसे हालातों से जुड़े बिंदुओं पर भी काम करेंगे।

सीधे दिल्ली को करेंगे रिपोर्ट

उक्त विधायकों की फीडबैक रिपोर्ट सीधे पार्टी आलाकमान को सौंपी जानी है। एक शीर्ष भाजपा नेता ने तो ये भी दावा किया कि शीर्ष नेतृत्व का इस कसरत के पीछे मालवा से उठने वाले बगावती लहरों की तीव्रता नापना है। पार्टी डैमेज कंट्रोल के लिए की गई हालिया कवायद का असर भी परखना चाहती है।

इंदौर पहुंचे हार्दिक पटेल। इंदौर जिले की विधानसभा की मिली है जिम्मेदारी। वे यहां 7 दिन बूथ विस्तारक की भूमिका में काम करेंगे।