5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, मप्र में नई सरकार चुनने 17 नवंबर को वोटिंग
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने अगले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई। मप्र, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव एक चरण, छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे। सभी के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।
चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। मध्यप्रदेश की जनता का प्यार भाजपा को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रμतार को बनाए रखना है। दिवाली 12 नवंबर को मनेगी। - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
17 नवंबर का दिन सत्य के शासन की पुनर्स्थापना करने का दिन होगा। जनता से निवेदन है कि राज्य के विकास और भविष्य को निगाह में रखकर तैयारी करें और सही जगह उंगली रखकर नए मप्र का निर्माण करें। - कमलनाथ, पूर्व सीएम