अल नीनो का असर नहीं होगा पर सामान्य रहेगा मानसून
नई दिल्ली। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अल नीनो प्रभाव के बावजूद 2023 में मानसून सामान्य रहेगा। इस साल औसत 96 प्रतिशत तक बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 जून को मानसून केरल में दस्तक दे देगा। बता दें कि यह लगातार पांचवां साल है, जब भारत में मानसून सामान्य रहेगा। देश में जून से लेकर सितंबर तक मानसून का मौसम रहता है। मौसम विभाग का कहना है कि जून महीने में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। विभाग के एनवायरमेंट मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के चीफ डी शिवानंद पई ने कहा कि जून में देश के अधिकतर स्थानों पर सामान्य से कम बारिश हो सकती है और सिर्फ दक्षिण पेनिनसुला, उत्तर पश्चिम भारत और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य रह सकती है।
पहले जताया था कम बारिश का अनुमान
इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि आगामी दक्षिण पश्चिमी मानसून में बारिश औसत से कम होने की आशंका थी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के विषम वितरण की बात भी कही गई थी। प्रशांत महासागर में अल नीनो प्रभाव के चलते औसत से कम बारिश की बात कही जा रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि मानसून सामान्य रहेगा और अल नीनो का इस पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बारिश का आकलन
बारिश का आकलन लॉन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) के आधार पर बारिश का आकलन किया जाता है।
♦ सामान्य से कम : 90 प्रतिशत से कम बारिश।
♦ सामान्य : 90 से 110 प्रतिशत तक बारिश।
♦ सामान्य से ज्यादा : 110 प्रतिशत से अधिक।
मप्र में आंधी बारिश, कई जगह गिरे पेड़, भोपाल सहित कई शहरों में गिरा पारा
प्रदेश में नौतपे का दौर शुरू है। हालांकि, दो दिनों में पारा ऊपर न चढ़कर गिरता जा रहा है। गुरुवार शाम को हुई बारिश के बाद देर रात आंधी और बारिश ने पारे की चाल को धीमा कर दिया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में अधिकतम पारा 38.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सर्वाधिक तापमान खरगोन में 40 डिग्री रहा। ग्वालियर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तेज बारिश हुई। यहां 18.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। ग्वालियर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 8.4 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान के ऊपर सर्कुलेशन बनने से अगले 24 घंटे में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।