आठ माह की प्रेग्नेेंट उमरिया एसपी निवेदिता फील्ड पर एक्टिव
उमरिया। उमरिया जिले की पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू इन दिनों अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनी हुई हैं। दरअसल तीन वर्षीय बेटी की मां एसपी निवेदिता इन दिनों फिर से आठ माह की प्रेग्नेंट हैं। उनके पति एसपी रजत सकलेचा मंडला में पदस्थ हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी महिला को चिकित्सक विशेष सावधानी बरतने और ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करने की सलाह देते हैं। पे्ग्नेंसी के दौरान जब चलना, उठना, बैठना, गाड़ी पर चढ़ना और उतरना काफी मुश्किल होता है, तब भी वे रात्रि गश्त भी कर रही हैं। नाइट ड्यूटी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। साथ ही वे जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं।
ड्यूटी से समझौता नहीं
एसपी निवेदिता रात 12 से 4 बजे तक की गश्त हो या जिलाबदर को ढूंढने आधी रात उनके घर की चेकिंग करना हो, हमेशा तत्पर रहती हैं। पुलिस अधीक्षक की दिन में दस घंटे की मुश्किल हालात वाली नौकरी से उनकी कर्तव्यनिष्ठा उजागर होती है। पीपुल्स समाचार से बात करते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने कहा कि ‘फिलहाल तो मैं स्वस्थ हूं और मुझे ड्यूटी करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। रात को गश्त पर निकलती हूं, शहर में घूमती हूं, जरूरत होती है तो लोगों से मिलती भी हूं।’
2016 बैच की अधिकारी
गौरतलब हो कि एसपी निवेदिता नायडू भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी सर्विस की शुरुआत इंदौर से की थी। प्रशिक्षु ऑफिसर के रूप में उन्होंने ग्वालियर विवि में सीएसपी, एडिशनल एसपी भोपाल तथा कमांडेंट 25वीं बटालियन भोपाल एवं मंडला में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता संवेदनशील पुलिसिंग महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, आदि शामिल है। उनके पिता बीआर नायडू मप्र कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं।