टेलीग्राफ से राइट टाउन के फ्लाई ओवर को शुरू कराने कवायद
जबलपुर। विधानसभा चुनाव के पूर्व एलआईसी से गोरखपुर मार्ग के फ्लाई ओवर की लोगों को सौगात मिल गई थी। अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि मार्च के अंतिम सप्ताह के पूर्व टेलीग्राफ से राइट टाउन तक फ्लाई ओवर को हरी झंडी मिल सकती है। इसके लिए फ्लाई ओवर के दोनों छोर पर जमकर कवायद हो रही है। उल्लेखनीय है कि टेलीग्राफ रोड से रानीताल और मदनमहल, राइट टाउन की फ्लाई ओवर की सड़कें कंपलीट हो चुकी हैं। वहीं राइट टाउन एंड के फ्लाई ओवर की ट्रायल शुरू हो चुकी है। इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि मार्च एंड के पहले उक्त फ्लाई ओवर शुरू हो सकता है।
जनवरी में होना था शुरू
गौरतलब है कि फ्लाई ओवर निर्माण कंपनी ने 26 जनवरी पर टेलीग्राफ से राइट टाउन तक फ्लाई ओवर शुरू करने का प्लान बनाया था, लेकिन कुछ अधूरे निर्माण और अतिक्रमण न हटने के कारण यह कार्य रुक गया था। इसके बाद फरवरी में इसे शुरू करने के प्रयास हुए लेकिन एक छोर का सड़क निर्माण पूरा न होने से दिक्कत सामने आई थी।
लोनि मंत्री प्रयासरत
हाल ही में कंपनी के ठेकेदारों और लोनिवि के अधिकारियों को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आचार संहिता के पूर्व हर हाल में इस रूट के फ्लाई ओवर को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि पेंट, पुट्टी और फाइनल टच दिया जा रहा है। वहीं फ्लाई ओवर के नीचे आकर्षक गार्डनिंग का काम पूरा हो चुका है।