ग्वालियर में धरती हिली, टेकनपुर रहा केन्द्र
ग्वालियर। शुक्रवार की सुबह 10.31 बजे ग्वालियर की धरती कांप गई। यहां टेकनपुर क्षेत्र में भूकंप का केन्द्र बिन्दु रहा और इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। तीव्रता कम थी इसलिए सामान्यजन को पता नहीं चल पाया कि ग्वालियर या इसके आसपास भूकंप आया है। हालांकि कुछ लोगों को टेकनपुर और डबरा में भूकंप से हल्के झटके जरूर महसूस किए गए। अगले तीन दिन तक इसी तरह के झटके और महसूस हो सकते हैं।
भूकंप मापी केन्द्र पुणे से जानकारी आते ही ग्वालियर में भी हलचल तेज हो गई। मौसम विज्ञानी प्रसून पुरवार का कहना है कि सामान्यत: मौसम विभाग से भूकंप के बारे में सर्च नहीं होती है। फिर भी सुबह 10.31 बजे जैसे ही सूचना मिली तो हम लोगों ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी। मालूम हो कि भूकंप के बारे में सटीक जानकारी भूकंप विज्ञान विभाग (अर्थसाइंस) की नजर रहती है।