मतदान से 15 दिन पहले और 16 दिन बाद तक स्ट्रांग रूम में लॉक रहेंगी ईवीएम
ग्वालियर। 15 नवंबर से पहले तक ईवीएम, बैलेट यूनिट और कन्ट्रोल यूनिट स्ट्रांग रूम में कैद रहेंगी। वहीं मतदान के बाद 16 दिन तक गणना होने तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। 30-31 अक्टूबर से ईवीएम स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गईं हैं। वीवीपैट मशीन भी लॉकअप में पहुंचा दी गईं हैं। चुनाव सामग्री संदूकों में एकत्रित कर पहुंचा दी गई है। यह सामग्री 15 नवंबर तक लॉकअप में रहेंगी। मतदान सामग्री 15 नवंबर से बाहर आएगी और उसे साइंस कॉलेज तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहुंचाई जाएगी। ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण तथा 15 ग्वालियर विधानसभा की सामग्री एमएलबी कॉलेज से वितरित की जाएगी। जबकि मतदान के बाद सामग्री 17-18 नवंबर में रखी जाएगी। 3 दिसंबर को गणना के पहले यही सामग्री मतदान के लिए स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाएंगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी एलके पांडेय ने बताया कि स्ट्रांग रूम से सामग्री बाहर लाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम पर मौजूद रहेंगी। उनकी उपस्थिति में ईवीएम, बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट भी बाहर आएंगी और जिले की सभी छह विधानसभाओं में पहुंचाई जाएंगी।
चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखने छह प्रेक्षक ग्वालियर आए
भारत निर्वाचन आयोग ने ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षकगण ग्वालियर पहुंच चुके हैं। सामान्य प्रेक्षकगण यहां एलएनआईपीई के गेस्ट हाउस तथा पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षकगण यहां भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। सामान्य प्रेक्षकगणों से कोई भी नागरिक प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक एलएनआईपीई कलेक्ट्रेट में भेंट कर अपनी बात रख सकता है। साथ ही प्रेक्षकगणों के मोबाइल फोन एवं उनके लाइजंिनंग अधिकारियों के मोबाइल फोन नम्बर पर भी संपर्क किया जा सकता है।