ईवीएम, बीयू और सीयू मतदान सामग्री वितरण तक स्ट्रांग रूम में रहेंगी लॉक

ईवीएम, बीयू और सीयू मतदान सामग्री वितरण तक स्ट्रांग रूम में रहेंगी लॉक

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन शाखा ने सभी 1662 ईवीएम, बैलेट यूनिट और कन्ट्रोल यूनिट को एमएलबी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में लॉक कर दिया है। अब सिर्फ 15 नवंबर को मतदान सामग्री वितरण के वक्त स्ट्रांग रूम का लॉक खोला जाएगा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर सीआरपीएफ के जवान रहेंगे तैनात। थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम में जहां बीयू और ईवीएम रखी गई हैं, वहां पर कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। जिला निर्वाचन अधिकारी भी अकेले प्रवेश नहीं कर पाएंगे। सीआरपीएफ के 20 जवानों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई गई है। एक अधिकारी और चार जवान पूरे चौबीस घंटे मुख्य गेट पर तैनात रहेंगे। लॉक तभी खुलेगा जब जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए सामान्य प्रेक्षक, राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के सदस्य मौजूद रहेंगे।

15 दिन लॉक रहेगा स्ट्रांग रूम

31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक स्ट्रांग रूम लॉक रहेगा। डबरा और भितरवार की मतदान सामग्री 15 नवंबर को वितरित की जाएगी। 17 नवंबर को मतदान के बाद जब तक चुनाव सामग्री वापस जमा नहीं होगी, स्ट्रांग रूम खुला रहेगा। मतदान सामग्री जमा कराने के लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम और उपजिला निर्वाचन अधिकारी भी यहां तैनात रहेंगे।

17 से टेंट लगाकर बैठेंगे कार्यकर्ता

उधर 17 नवंबर से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने एलईडी रहेगी और अंदर का पूरा दृश्य देखने को मिलता रहेगा।

स्ट्रांग रूम के बाहर राजनीतिक दल के लोग ईवीएम पर नजर रखना चाहेंगे तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है। हमने स्ट्रांग रूम के भीतर की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को सौंप दिया है। एलके पांडेय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी