ईपीएफओ जबलपुर ने एक वर्ष में किया 3613 शिकायतों का निपटारा

ईपीएफओ जबलपुर ने एक वर्ष में किया 3613 शिकायतों का निपटारा

जबलपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा 27 जनवरी 2023 से शुरू की गई निधि आपके निकट 2.0 के तहत एक साल में अधिकारियों ने 3613 शिकायतों का निपटारा सफलतापूर्वक किया। राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-। ने बताया कि संगठन द्वारा निधि आपके निकट 2.0 की प्रथम वर्षगांठ 29 जनवरी को मनायी गयी। वर्ष के दौरान 3613 शिकायतों को पंजीकृत किया गया जिसमें से 1933 शिकायतों का निराकरण शिविर के दौरान ही किया गया, वहीं 1680 शिकायतें जिन का निराकरण दस्तावेजों की आवश्यकतों के कारण मौके पर किया जाना संभव नहीं रहा उन्हें कार्यालय स्तर पर निराकृत किया गया।

लगाया गया शिविर 143 शिकायतों को निपटाया

क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर तथा कर्मचारी राज्य बीमा नीगम द्वारा निधि आपके निकट 2.0 और सुविधा समागम का संयुक्त रूप से एक छत के नीचे शिविर का आयोजन सोमवार को हुआ। क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 16 जिलों में शिविर आयोजित किए गए। शिविर के दौरान 143 शिकायतों का निपटान किया और प्रयास योजना के अंतर्गत पीपीओ वितरित किए गए। जबलपुर कार्यालय द्वारा निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन संस्थान मेसर्स एग्रोटेक इंडिया, रिछाई के सभाकक्ष में हुआ जहां प्राप्त सभी 6 शिकायतों निराकरण हुआ। कुछ सदस्य क्षेत्रीय कार्यालय में भी अपनी शिकायत लेकर पहुँचे, जिनका समाधान क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आशीष कुमार द्वारा किया गया। मेसर्स एग्रोटेक इंडिया, रिछाई, जबलपुर में आयोजित शिविर में प्रियरंजन सिन्हा, अनुभाग पर्यवेक्षक द्वारा सदस्यों की शिकायतों का समाधान किया गया। शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के प्रतिनिधि चंद्रभान सिंह उपस्थित रहे।