ईडी ने की शराब कारोबारी पुष्पेंद्र से लंबी पूछताछ, कोर्ट ने भेजा जेल
भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन अधिनियम (पीएमएलए) के मामले में जबलपुर से गिरफ्तार हुए शराब कारोबारी पुष्पेंद्र सिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। केनरा बैंक के प्रबंधक से सांठगांठ कर करीब 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जांच अधिकारियों को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। पुष्पेंद्र सहित अन्य आरोपियों पर आरोप है कि जाली दस्तावेजों के आधार पर 50 ट्रकों के लिए गलत तरीके से लोन मंजूर कराकर राशि हड़प ली।
ईडी ने पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से लंबी पूछताछ की। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुष्पेंद्र को कोर्ट ने जेल भेज दिया । ईडी ने पुष्पेंद्र के करीबी लोगों से भी पूछताछ की है। बताया जाता है कि उसने बैंक मैनेजर के साथ मिलीभगत कर कई लोगों के नाम से वाहन लोन निकलवाए। जिसके बाद उक्त राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराई, लेकिन कंपनी से वाहनों की डिलेवरी नहीं ली।
मामले में सीबीआई समेत ईडी ने एफआईआर दर्ज की थी। फर्जी डिमांड डाफ्ट मामले में पुष्पेंद्र कटनी निवासी बल्लन तिवारी का भी पार्टनर है। ईडी ने उसके कई ठिकानों से बड़ी संख्या में जो दस्तावेज बरामद किए हैं, उनकी छानबीन में भी कई खुलासे हुए हैं। बैंक मैनेजर दिवंगत हो चुका है, पुष्पेंद्र पर आरोप है कि उसने 8-9 साल पहले जगदंबा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 14.93 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर चुकी है।