डीएवीवी में ईसी की बैठक कल, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

डीएवीवी में ईसी की बैठक कल, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्य परिषद (ईसी) बैठक 22 दिसंबर को होगी। बैठक में विद्यार्थी हितैषी शैक्षणिक कैलेंडर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अब तक समय पर परीक्षा और रिजल्ट नहीं आने से एडमिशन में भी देरी हो रही है। इसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य सुदृढ़ नहीं हो पा रहा है। कार्यपरिषद सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया और इस बैठक में खासतौर पर इसी मुद्दे पर चर्चा होगी।

कार्यपरिषद सदस्य अनंत पंवार ने बताया कि पिछली बैठक में हमने विवि अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्षों के साथ तालमेल का मुद्दा रखा था। इससे सभी कॉलेजों में होने वाली विद्यार्थियों की परेशानियों को साझा किया जा सकेगा, जिसमें विश्वविद्यालयीन स्तर की मदद का रास्ता खुल जाएगा। अब तक कॉलेज लेवल की परेशानियों को लेकर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

विजन -2030 पर भी होगी चर्चा

सन 2030 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कैसा हो । बढ़ती छात्र संख्या के साथ भौतिक विकास और पाठ्यक्रमों पर भी फोकस जरूरी है। सबसे बड़ी कमी शिक्षकों की है। इसको लेकर पिछले तीन महीनों से साक्षात्कार चल रहे हैं। इसमें हो रही लेतलाली को लेकर भी हंगामे के आसार हैं।