शहर के अठारह स्थानों पर ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा
इंदौर। शहर में ई-वाहनों की संख्या में तेजी बढ़ोतरी हो रही है, इसके लिए चार्जिंग स्टेशन मांग को पूरा करने के लिए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा काम किया जा रहा है। शहर में अब तक 18 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए गए, जहां पर आम नागरिक अपने वाहन चार्ज कर सकते हैं, साथ ही इलेक्ट्रिवा एप के माध्यम से स्टशेन की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया है- इंदौर में ग्रीन ऊर्जा पर आधारित परिवन व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीआरटीएस कॉरिडोर के साथ ही शहर के अन्य रूट पर इन्हें चलाया जाएगा। इसके साथ ई-रिक्शा की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में शहर के अलग- अलग स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। अब तक 18 स्टेशन बन चुके हैं, जहां शहरवासी अपने ई-वाहन चार्ज कर सकते हैं। यह सोलर आधारित है।
यहां चार्जिंग स्टेशन
गोकुलदास हॉस्पिटल के सामने, एसजीएसआईटीएस कॉलेज के पास, स्नेहलतागंज ब्रिज के पास, मधुबन कॉलोनी-केसरबाग रोड, पिपलियारांव रिंग रोड-आईटी पार्क, रीजनल पार्क पवनपुत्र नगर, स्वास्तिक नगर, गुरुनानक टिम्बर मार्केट, स्वामी नारायण मंदिर के सामने, अग्रसेन नगर, जावरा कम्पाउण्ड, सेफी नगर/ईदगाह कम्पाउण्ड, रसोमा डिपो के पास, पोलो ग्राउण्ड इंडस्ट्रीयल इस्टेट, आईटीआई अपंग हॉस्टल-आदर्श मौलिक नगर, मालवा मिल बस स्टॉप, एमपीईबी पोलो ग्राउण्ड सीएम राईस स्कूल के पास एवं किला मैदान रोड पर चार्जिंग स्टेशन जनता के उपयोग हेतु प्रारंभ कर दिए गए हैं।