बारिश से धूल दबी, एयर प्रदूषण हुआ कम पर डीडी नगर प्रदूषित

बारिश से धूल दबी, एयर प्रदूषण हुआ कम पर डीडी नगर प्रदूषित

ग्वालियर। दो रोज की बूंदाबांदी और हल्की बारिश से शहर में फैले धूल के कण दब गए है। इसीलिए एयर क्वालिटी इंडेक्स में चार स्थानों में से तीन जगह बदलाव देखने को मिला है। डीडी नगर में जरूर एक्यूआई वैरी पुअर रहा है। वहां शाम छह बजे एक्यूआई 306 दर्ज किया गया है। महाराज बाड़ा पर 209 (पुअर) सिटी सेंटर पर 197, फूलबाग पर 162 एक्यूआई (मॉडरेट ) दर्ज किया गया है। डीडी नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा खराब दिखने से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सोच में पड़ गए हैं। अधिकारी सोच में हैं कि सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा महाराज बाड़े का एक्यूआई वैरी पुअर से मॉडरेट पर आ गया है। फूलबाग, सिटी सेंटर की भी यही स्थिति है।

अधिकतम पारा गिरा

दो दिन की ठंड के चलते अधिकतम पारा 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम पारा सुबह के समय 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश मंगलवार को नहीं हुई। हालांकि ठंड बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड अपने तेवर दिखाएगी। नवंबर माह के आखिरी दो दिन शेष बचे हैं। इन 48 घंटे में ठंड ज्यादा होने का अनुमान है। मौसम विभाग का मानना है कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ठंड ज्यादा पड़ने का अनुमान है। मौसम विज्ञानी प्रसून पुरवार का कहना है कि ठंड इसलिए बढ़ी है क्योंकि अब दिसंबर का महीना नजदीक है। इस समय कोई इस तरह का सिस्टम नहीं है जिससे मौसम प्रभावित हो।