तिलकोत्सव के दौरान 15 लाख रुपये से भरा बैग ले उड़ी लड़की
जबलपुर। बिटिया का तिलक लेकर गोसलपुर पहुंचे सोनी परिवार का 15 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर एक लड़की पल झपकते अपने साथियों के साथ गायब हो गई। मेहमानों से मेल- मुलाकात और प्रीतिभोज में जुटे लोगों को ध्यान जब बैग गया तो पूरे मैरिज गार्डन में हड़कंप मच गया। करीब आधा घंटा की तलाश के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची गोसलपुर थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो एक लड़की रूपयों से भरा बैग लेकर बाहर निकलती हुई दिखी है। लड़की के साथी नेशनल हाईवे पर सफेद रंग कार लिए हुए पहले से खड़े थे। कार गोसलपुर से जबलपुर की ओर जाते हुए दिखाई दी, फिर गायब हो गई।
जानकारी के मुताबिक गोसलपुर धमधा निवासीगोविंद प्रसाद सोनी के बेटे अनुपम का विवाह शहडोल धनपुरी निवासी सोनी परिवार की बेटी के साथ 7 दिसम्बर को होना निर्धारित है। शनिवार को तिलकोत्सव का कार्यक्रय गोसलपुर के हम लोग मैरिज गार्डन में चल रहा था। रात करीब 8 बजे धनपुरी से सोनी परिवार के अनेक सदस्य चार पहिया वाहन से गोसलपुर पहुंचे थे। लड़के वालों ने शादी के बाद होने वाला प्रीतिभोज का आयोजन भी शनिवार को रखा हुआ था। कार्यक्रम में मेहमानों की बहुत भीड़ थी। तिलक कार्यक्रम में लड़की वाले करीब 14 से 15 लाख रूपए लेकर आए थे। आयोजन दौरान रात करीब 10:30 बजे 15 लाख रूपयों से भरा बैग गायब हो गया और मांगलिक कार्यक्रम में कोहराम मच गया।
बाहरी गैंग होने का अंदेशा
वारदात के बाद चर्चा है कि जिस लड़की पर सभी को संदेह है, उसको पूरे क्षेत्र में कोई नहीं पहचानता। लड़की ट्राउजर-टीशर्ट, गले में मफलर और स्वेटर पहने हुए है। बैग ले जाने वाली लड़की के साथ दूसरी लड़की भी थी, मैरिज गार्डन के बाहर उसका इंतजार कर रही थी। कार में लड़का-युवक होने की बात भी सामने आ रही है।
पुलिस ने की नाकाबंदी
बैग चोरी होने के बाद पुलिस ने जिला सीमा के अनेक स्थानों पर चैकिंग प्वाइंट लगाया, लेकिन कार नहीं मिली। पुलिस ने बरगी, बरेला सहित गोसलपुर टोल नाका के फुटेज निकाले हैं।