किसकी लापरवाही से गई दो महिलाओं की जान ?
जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने गरुवार की रात बाजार इलाके में कोहराम मचा दिया। ट्रक तेज रफ्तार से ऑटो, ट्रक, ट्रैक्टर समेत अन्य कई वाहनों को टक्कर मारते हुए दो महिलाओं को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में महिलाओं की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों को चोटें आई है। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें पत्थर का टेक लगाया गया था। तभी कुछ पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और टेक को हटा दिया। हालांकि मामले की सच्चाई क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि ट्रक से जाम लगने की बात ग्रामीणों ने कहीं थी, जिसके बाद सभी मिलकर ट्रक को हटवा रहे थे। हालांकि मामले की सच्चाई क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
चरगवां पुलिस ने बताया कि बेनीसिंह पपिरिया निवासी रेखा गोंड मजदूरी करती है। गुरुवार को गांव की गुड्डी बाई, वंदना बाई, मरई डेहरिया, विन्नू ठाकुर, बिरजू ठाकुर और गांव के अन्य लोग ट्रैक्टर ट्राली में बटरा तोड़ने सुनवारा गए थे। शाम को ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव वापस जा रहे थे। चरगवां बाजार में पुरानी तहसील के सामने ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करके बाजार में सब्जी भाजी लेने गए थे। शाम लगभग साढ़े 5 बजे सभी लोग ट्राली में बैठ गए थे। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर ट्राली समेत अन्य वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली में सवार गुड्डी बाई और वंदना बाई को टक्कर लगी, जिससे वह नीचे गिर गई और उनके पैर के उपर से ट्रक गुजर गया। इसके बाद ट्रक ने ऑटो से टकराकर रुक गया। हादसे में दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई, दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान वंदना गोँड और गुड्डी बाई गोंड की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। जबकि पुलिस का कहना है कि बाजार में भीड़ थी, ट्रक खड़ा हुआ था, जिससे जाम की स्थिति बन रही थी। पुलिस से ग्रामीणों ने ही कहा कि इस ट्रक को हटवाया जाए। इसके बाद ट्रक के खराब होने के कारण पुलिस कर्मी और ग्रामीणों ने उसमें धक्का लगाना शुरु किया, जिसमें चालक बैठा था, लेकिन चालक से ट्रक नहीं संभला और उसने यह हादसे को अंजाम दे दिया।