थर्ड लाइन व नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई रेलगाड़ियां हुईं रद्द, कई के बदले मार्ग

थर्ड लाइन व नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई रेलगाड़ियां हुईं रद्द, कई के बदले मार्ग

ग्वालियर। दतिया स्टेशन पर थर्ड लाइन व नॉन-इंटरलॉकिंग के साथ यार्ड री-मॉडलिंग के लिए किए जा रहे कार्य के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को 11 से 17 दिसम्बर तक के लिए रद्द कर दिया है। इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन झांसी से आगरा के बीच चलने वाली झांसी-आगरा एक्सप्रेस को भी रद्द किया है। जिसके चलते यात्रियों की परेशानी शुरू हो गई है, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में परेशानी ज्यादा बढ़ेगी।

बरौनी मेल रहेगी रद्द

रेल प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल में बाराबंकी स्टेशन के यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्त करने और शॉर्ट- टर्मिनेशन, ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते 11123 ग्वालियर-बरौनी तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी तक व वापसी वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर 12 दिसंबर से 16 जनवरी तक निरस्त की गई है।

कोहरे के चलते घंटों की देरी से आईं ट्रेनें

उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे से ग्वालियर आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। धुंध-कोहरा होने के कारण 10 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी हैं। इससे यात्रियों को स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 53 मिनट, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 1.48 घंटे, ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 1.20 घंटे, फिरोजपुरसि वनी पातालकोट एक्सप्रेस 2.37 घंटे, निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 1 घंटे, हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 1.56 घंटे, पंजाब मेल 3.39 घंटे, झांसी बांद्रा-एक्सप्रेस 3.25 घंटे, दादर-अमृतसर एक्सप्रेस 7.58 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 9.47 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।

डेढ़ डिग्री नीचे आया न्यूनतम पारा

सीजन में पहली बार न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह पारा अंचल में सबसे कम रहा है। प्रदेश में तीसरा सबसे ठंडा शहर ग्वालियर रहा है। इसके बाद भी कड़कड़ाती ठंड जैसा मौसम अभी नहीं बना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चौबीस घंटे में तापमान एक डिग्री से कम होने का अनुमान है। सीजन में न्यूनतम पारा सबसे कम दर्ज किया गया है। ग्वालियर-चंबल अंचल में ग्वालियर जिला सबसे ठंडा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि हाईवे पर नदी और खेत किनारे यही पारा शहरी पारे से डेढ़ डिग्री कम रहा है। सामान्यत: सर्दियों में हाईवे पर न्यूनतम पारा कम ही दर्ज किया जाता है। अधिकतम पारा 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानी प्रसून पुरवार का कहना है कि अगले चौबीस घंटे में न्यूनतम पारा एक डिग्री कम या ज्यादा हो सकता है। अधिकतम पारा 26.6 दर्ज होने और आसमान साफ रहने और धूप भी खिली होने से अभी शहर या देहाती क्षेत्र में कोहरा की स्थिति नहीं बनी है।

दिसंबर 2023 में ये ट्रेनें रहने वाली हैं रद्द

  • 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 11 से 17 दिसम्बर।
  • 911902 आगरा-लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 12 से 18 दिसम्बर।
  • 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -इटावा 11 से 17 दिसंबर।
  • 11904 इटावा -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 12 से 18 दिसम्बर।
  • 11807-11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 17 दिसम्बर।
  • 12049-12050 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस 16 व 17 दिसम्बर।
  • 22125 नागपुर - अमृतसर एसी एक्सप्रेस 16 दिसम्बर।
  • 22126 अमृतसर - नागपुर एसी एक्सप्रेस 18 दिसम्बर ।

इन ट्रेनों के मार्ग किए परिवर्तित

  • 11123 ग्वालियर-बरौनी 12,13, 15 व 17 दिसम्बर को भिंड-इटावा कानपुर।
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर 10, 11, 13, 14 व 16 दिसंबर को कानपुर-इटावाभिंड होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी।
  • 16093 चेन्नई-लखनऊ 16 दिसंबर को बीना- गुना-शिवपुरी -ग्वालियर भिंड-इटावा-कानपुर।
  • 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक 16 दिसंबर को।
  • 11077 पुणे - जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 16 दिसम्बर को।
  • 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस - फिरोजपुर 16 दिसम्बर को ।
  • 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम 16 दिसंबर को।
  • 22686 चंडीगढ़ -यशवंतपुर 16 दिसंबर को।
  • 12630 निजामुद्दीन-यशवंतपुर 15 दिसंबर को ।
  • 15045 गोरखपुर-ओखा 14 दिसम्बर को ।
  • 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर 15 दिसम्बर को ।
  • 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को।
  • 14320 बरेली-इंदौर 13 दिसम्बर को। 
  • 00761 रेनिगुंटा-निजामुद्दीन 13 व 15 दिसंबर को।
  • 00762 निजामुद्दीन -रेनिगुंटा 15 व 17 दिसंबर को।
  • 00630 तुगलकाबाद -यशवंतपुर 16 दिसंबर को।