देर रात हुई बारिश से कई इलाकों में रात भर बिजली रही गुल
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री के गृहनगर में ही बिजली की व्यवस्था का हाल बेहाल है। उपभोक्ता घोषित के साथ-साथ अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं, मंगलवार की दोपहर के बाद दरमियानी रात हुई बारिश ने लोगों की परेशानी कम करने की बजाय और बढ़ा दी, बारिश की दौरान कई इलाकों जो बिजली गुल हुई वह सुबह तक नहीं आई। सिकंदर कंपू, गुढ़ीगुढ़ा का नाका, पारस विहार सहित मुरार सहित कई इलाकों एक-दो घंटे नहीं, पूरी रात भर बिजली नहीं रही, इसी प्रकार 13 बटालियन पुलिस कॉलोनी शाम को 8.30 बजे बिजली गई जो कि रात को 12 बजे के बाद आई, इसके बाद सुबह 6 बजे से बिजली गई तो दोपहर तक नहीं आ पाई। बिजली जाने के बाद उपभोक्ता पहले की तरह जल्द बिजली आने का इंतजार करते रहे है, लेकिन अधिकतर की रात इंतजार में ही कटी और अधिक समय तक बिजली नहीं आने के कारण लोगो को इन्वर्टर भी फेल हो गए।
कुछ इलाकों में सुबह भी एक बार बिजली आने के बाद फिर से चली गई। जबकि बड़ी लाइन में फॉल्ट नहीं आने की बात खुद अधिकारी कह रहे हैं। दूसरी ओर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री बार-बार स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं, फॉल्ट जल्द से जल्द सुधारा जाए और रिस्पांस टाइम बेहतर होना चाहिए और शहरी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलना चाहिए, लेकिन इसके बाद भी बिजली को लेकर उपभोक्ता लगातार परेशान हो रहे हैं और आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों की वजह से बिजली को लेकर छवि लगातार बिगड़ती जा रही है।
हर रोज होता है संधारण
बिजली कंपनी की व्यवस्था की पोल जरा सी आंधी एवं बारिश में सामने आ जाती है, दूसरी ओर कंपनी द्वारा हर रोज विभिन्न इलाकों में तीन से पांच घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में संधारण पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि उपभोक्ताओं को दोहरी मार झेलनी पड़ती है क्योंकि पहली तो संधारण के समय घोषित कटौती, दूसरी अघोषित कटौती।