ब्लैकमेलिंग के डर से बेचने वाले थे चोरी का माल, किए गए गिरफ्तार

ब्लैकमेलिंग के डर से बेचने वाले थे चोरी का माल, किए गए गिरफ्तार

इंदौर। ब्लैकमेलिंग के डर से तीन बदमाश चोरी का माल बेचने की फिराक में थे। ग्राहक ढूंढ़ रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से लाखों का माल बरामद हुआ है। दो बदमाश पूर्व में भी चोरी की वारदात कर जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा ने बताया कि दशहरा पर्व के एक दिन पहले चंदननगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। चोर यहां से लाखों के जेवर और 15 हजार रुपए नकदी ले गए थे। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच, वाहिद हुसैन नामक युवक को इंडिया पब्लिक ऐप से आरोपियों के फुटेज हासिल हो गए। फुटेज सामने आने के बाद वाहिद ने चोरों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन पर दबाव बनाया कि मुझे हिस्सा नहीं दिया तो पुलिस को शिकायत कर दूंगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बदमाशों ने माल को ठिकाने लगाने की कोशिश की। वे ग्राहक ढूंढ़ रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा पकड़े गए।

मामले में पुलिस ने भय्यू उर्फ शहनवाज निवासी चंदननगर, फरहान पिता फिरोज खान निवासी चंदननगर और तौहिन उर्फ बिल्लू उर्फ गोल्डन पिता युसूफ निवासी गोशिया मस्जिद के पास चंदननगर को पकड़ा। बदमाशों ने फरियादी के घर से 5 पायल, बिछिया, सोने की चूड़िया, लैपटॉप और 15 हजार रुपए नकद चुरा लिए थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी तौहिन और फरहान पूर्व में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा करने कड़ाई से पूछताछ कर रही है। बता दें, चंदननगर पुलिस की सक्रियता से लगातार वारदात के चंद दिनों व घंटों बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। करीब एक सप्ताह पहले कलारिया रोड पर कबाड़ चुराने आए पांच आरोपियों को भी पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद पकड़ लिया था। यहां आरोपियों और चौकीदारों के बीच विवाद भी हुआ था।