घटती खपत में 125 करोड़ के राजस्व वसूली का टारगेट बना अधिकारियों की टेंशन
ग्वालियर। बिजली कंपनी के अधिकारियों को सर्दी के मौसम में खपत व फॉल्ट में कमी ने राहत दी है, लेकिन भोपाल से मिले टारगेट ने अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है। बिजली कंपनी द्वारा सिटी सर्किल में 2.80 लाख उपभोक्ताओं से कुल 125 करोड़ रुपए वसूलने का टारगेट दिया है। घटती खपत के बीच अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि यह टारगेट कैसे हासिल होगा, क्योंकि जब बिजली के उपकरण कम जल रहे हैं तो उपभोक्ताओं के बिल भी कम आने वाले हैं, ऐसे में इतना बढ़ा टारगेट हासिल करना एक बड़ी चुनौती है। शहर में खपत की बात की जाए तो इन दिनों शहर में केवल 34 लाख यूनिट बिजली जल रही है, हालांकि सर्दी का प्रकोप बढ़ने से घरों में रूम हीटर एवं गीजर जैसे उपकरण शुरू होने से बिजली की खपत में कुछ इजाफा होने की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों के मुताबिक खपत इतनी अधिक नहीं बढ़ने वाली है।
काटे जा रहे कनेक्शन, बकायादार निशाने पर
100 करोड़ से अधिक के राजस्व टारगेट को हासिल करने के लिए कंपनी ने इन दिनों बकायादारों को निशाने पर रखा हुआ है, दस हजार से अधिक वाले बकायादारों के यहां टीमें पहुंच रही हैं और बकाया नहीं देने पर कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। ऐसे में टारगेट की बात की जाए तो गत वर्ष दिसंबर के महीने में कंपनी को 60 करोड़ का टारगेट दिया गया था, वह भी हासिल नहीं हो पाया था, ऐसे में 125 का टारगेट हासिल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अभी तक राजस्व वसूली की बात की जाए तो बिजली कंपनी के खाते में दिसंबर के दस दिनों के भीतर केवल 8 करोड़ रुपए ही आ पाए हैं।
आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
बिजली कंपनी द्वारा लगातार संधारण का कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते विभिन्न इलाकों में हर रोज इस कार्य की वजह से सप्लाई बंद की जाती है। मंगलवार को शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। कंपनी से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाड़ी, सांवरिया धाम, जैन कॉलोनी के साथ ही 11 केवी ए सेक्टर, डीडी नगर का संपूर्ण क्षेत्र, इंद्रमणि नगर, न्यू विवेक नगर, दुल्लपुर गांव, पंचशील नगर, नदी पार टाल, तृप्ति नगर, राठौर संतर के अलावा, सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक विनयनगर उपकेन्द्र से उरवाई गेट, सिंधिया नगर, प्रगति नगर, कांटे साहब का बाग, रामपुरी, महावीर कॉलोनी व दोपहर 1 से शाम को 4 बजे तक सेवा नगर पार्क, मां विहारी कॉलोनी, कोटावाला मोहल्ला, हजरत की कोठी, रेती का फाटक, कुरैशी मोहल्ला, लवकुश विहार, ख्वाजा कानून की दरगाह आदि इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
कंपनी ने दिसंबर के महीने 125 करोड़ रुपए का टारगेट दिया है, हमारा प्रयास है कि टारगेट हासिल हो। वर्ष 2022 में इसी महीने 60 करोड़ का लक्ष्य मिला था। संधारण का कार्य इसलिए किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो। नितिन मांगलिक, जीएम बिजली कंपनी सिटी सर्किल