ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 1531 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 1531 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

ग्वालियर। परिवहन विभाग ने ट्रैफिक रूल्स (तेज गति शराब पीकर, लाल बत्ती क्रॉस, मोबाइल पर बात) तोड़ने पर प्रदेश के 1531 (दो पहिया 759, चार पहिया 772) लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड किए हैं और कार्रवाई की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति को भेज दी है। विभाग ने यातायात पुलिस की 1 अप्रैल से 30 जून 2023 तक की रिपोर्ट पर डीएल निलंबित करने की कार्रवाई की है। पिछली तिमाही (1 जनवरी से 31 मार्च 23 तक) 3043 (दो पहिया 2235, चार पहिया 818) लोगों के डीएल निलंबित हुए थे। रूल्स तोड़ने के मामले में इंदौर पहले (834), ग्वालियर दूसरे (137),छिदवाड़ा तीसरे (72) स्थान पर है। यातायात पुलिस ने भोपाल में रूल्स तोड़ने के मामले में एक भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की है।

1 अप्रैल से 30 जून तक ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के मामले में यातायात पुलिस की रिपोर्ट पर प्रदेश के 1531 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड किए गए हैं। रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति को भेज दी है। अरविंद सक्सेना,अपर परिवहन आयुक्त म.प्र.