एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक जाने से बचें वाहन चालक

एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक जाने से बचें वाहन चालक

इंदौर। भाजपा प्रत्याशियों की विधानसभाओं में पार्टी का पक्ष मजबूत करने आज 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा। इसके चलते आमजन और वाहन चालक एयरपोर्ट से लेकर राजवाड़ा तक जाने से बचें। शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को चार भागों में बांट दिया है।

इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

  • एयरपोर्ट से राजवाड़ा रोड शो मार्ग आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा। 
  • जो वाहन खंडवा रोड, भंवरकुआं से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते हैं, वे चंदननगर, नावदा पंथ, दिलीप नगर होते हुए जा सकते हैं।
  • उज्जैन रोड एवं विजयनगर की ओर से एयरपोर्ट के आवागमन हेतु सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें।
  • टाटा स्टील से बड़ा बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आवागमन कर सकते हैं। 
  • उज्जैन से आने वाली बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से एमआर 4 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टैंड आ सकेंगी।
  • उज्जैन जाने वाली बसें जीएसआईटीएस से वल्लभ नगर, एमआर 4 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए से उज्जैन की ओर जा सकेंगी ।

सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित मार्ग

  • गांधी चौक से राजवाड़ा तक का मार्ग। 
  • पटेल प्रतिमा से राजवाड़ा तक। 
  • एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला की ओर जाने वाला मार्ग। 
  • बड़ा गणपति से नगर निगम, गांधी चौक की ओर जाने वाला मार्ग। 
  • कलेक्टोरेट से राजवाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग। 
  • एयरपोर्ट से कालानी नगर, मरीमाता की ओर जाने वाला मार्ग। 
  • परदेशीपुरा से डीआरपी लाइन की ओर जाने वाला मार्ग। 
  • मालवा मिल चौराहा से राजकुमार ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।
  • मालवा मिल चौराहा से विश्रांति, भंडारी ब्रिज की ओर जने वाला मार्ग। 
  • जीएसआईटीएस से राजकुमार ब्रिज, डीआरपी लाइन से होते हुए मरीमाता चौराहा तक की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

यहां रहेगा पार्किंग

रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगों के बस, कार हेतु 6 र्पाकिंग पी 1 दलालबाग, पी 2 मल्हार आश्रम, पी 3 चिमनबाग मैदान, पी 4 खालसा कॉलेज, पी 5 लालबाग पैलेस र्पाकिंग, पी 6 दशहरा मैदान र्पाकिंग रहेगी।

इस प्रकार रहेगा रूट र्पाकिंग प्लान

  • धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदननगर होकर आने वाली बसें, कारें गंगवाल तिराहे से मुड़कर खालसा स्टेडियम में खड़ी होंगी।
  • महू, राऊ, पीथमपुर, खंडवा से आने वाली बसें- कारें महूनाका से हरसिद्धि पर यात्री उतार सकेंगी। ये यात्री मच्छी बाजार, यशवंत रोड चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे। 
  • दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैदान में वाहन पार्क होंगे। 
  • गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कॉरिडोर चौराहा से दलाल बाग मैदान में पार्क होंगी। यहां से यात्री दलाल बाग पुल से होकर महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे। 
  • उज्जैन रोड से आने वाली बसें-कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से दलाल बाग पहुंचेंगी। यहां से यात्री महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे। 
  • खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटी पार्क, चोइथराम चौराहा हरसिद्धि पर आकर लोगों को उतारेंगे। दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैदान में वाहन पार्क करेंगे। यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे। 
  • बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस-कार मरीमाता चौराहा क्रॉस कर सदर बाजार थाने के सामने पार्क होंगे। इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे। 
  • बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे। दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाएं मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे। 
  • लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशीपुरा, नंदानगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें-कारें परदेशीपुरा चौराहा से भंडारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाइन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे। यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाएं मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।